किसान से घुस लेने वाला पटवारी निलबिंत

 किसान से घुस लेने वाला पटवारी निलबिंत

गौरेला पेंड्रा मरवाही /किसान से भूमि की चौहद्दी बनाने के नाम से पैसों लेने वाले पटवारी विजय प्रताप सिंह निलबिंत,,,शोषल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद एसडीएम के जांच प्रतिवेदन पर कलेक्टर ने किया निलबिंत,,,पेण्ड्रा के बंधी गांव के रहने वाले किसान विनोद अग्रवाल से 400 हजार रुपये लिया था पटवारी ने रिश्वत,किसान से पटवारी के द्वारा चौहद्दी बनाने के लिए 4000 हजार रुपयों की घूस लेने का वीडियो शोषल मीडिया में वायरल होने के बाद एसडीएम के जांच प्रतिवेदन मिलने पर कलेक्टर ने पटवारी को निलबिंत कर दिया गया है।दरअसल इन दिनों स्थानीय शोषल मीडिया में पेण्ड्रा के बंधी गांव के किसान से घूस लेने का वीडियो शोषल मीडिया में जमकर वायरल होने के मामले में संबंधित पटवारी को निलंबित कर दिया गया है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि”किसान से घूस लेते पटवारी का वीडियो वायरल” की जांच अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पेण्ड्रारोड द्वारा की गई, जांच प्रतिवेदन से सामने आये तथ्य के आधार पर तहसील पेण्ड्रा में पदस्थ पटवारी विजय प्रताप सिंह ने बंधी गांव निवासी किसान विनोद अग्रवाल से भूमि के चौहद्दी के बदले 4 हजार रूपए (चार हजार रूपए) रिश्वत की मांग किया गया। जो वायरल वीडियो दिनांक 21 एवम 22 नवंबर 2023 से सिद्ध होता है।जिसके बाद हल्का पटवारी विजय प्रताप सिंह तहसील पेण्ड्रा का ऐसा करना गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। अतः हल्का पटवारी विजय प्रताप सिंह का कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम-3 का स्पष्ट उलंघन है एवं छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम-1966 के तहत् दण्डनीय है। अतः हल्का पटवारी विजय प्रताप सिंह तहसील पेण्ड्रा को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के तहत् तत्काल प्रभाव से एतद् द्वारा निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में विजय प्रताप सिंह (पटवारी) का मुख्यालय भू-अभिलेख शाखा जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में नियत किया जाता है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।