पतगवां में मितानिन सम्मान दिवस मनाया गया,मितानिन निस्वार्थ सेवा और महिला सशक्तिकरण का अनूठा उदाहरण :भाजपा नेता रमेश पाटकर

 पतगवां में मितानिन सम्मान दिवस मनाया गया,मितानिन निस्वार्थ सेवा और महिला सशक्तिकरण का अनूठा उदाहरण :भाजपा नेता रमेश पाटकर

 

गौरेला पेंड्रा मरवाही /मितानिन ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की सबसे निचली लेकिन वहां स्वास्थ्य ढांचा की नींव होती है, जो लोगों तक पहुंचकर न सिर्फ उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रखती है बल्कि स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ पहुंचाने में महत्वपूर्ण कड़ी का कार्य करती है। वैश्विक महामारी कोरोना काल के दौरान मितानिनो के किये गये अमूल्य योगदान को कभी भूला नहीं जा सकता,छत्तीसगढ प्रदेश मे प्रतिवर्ष 23 नवम्बर को मितानिन दिवस मनाया जाता है, जो उनके सेवा और सहयोग के लिए सामूहिक आभार प्रकट करने का अवसर होता है। उसी दिशा में मितानिन दिवस के उपलक्ष्य में जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के पतगवां मे मितानिन सम्मान दिवस के रूप में मनाया गया,जहां भाजपा नेता रमेश पाटकर की उपस्थिति में कार्यक्रम में शामिल सभी मितानिनों को श्रीफल,कांपी पुस्तक पेन भेटकर सम्मानित किया गया,इस मौके पर भाजपा नेता रमेश पाटकर ने कहा किछत्तीसगढ़ प्रदेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अब तक जितनी भी उपलब्धियां रही हैं, उनके पीछे महत्वपूर्ण श्रेय मितानिन कार्यक्रम को जाता है। मितानिनों के निस्वार्थ सेवा और मेहनत के फलस्वरूप ही मितानिन कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण का देश में सबसे शानदार उदाहरण है। इस मौके पर छोटू लाल रात्रे आरएचओ,पूर्णिमा सोनी आरएचओ,मालती मरावी एमटी उर्मिला पंचराम कश्यप , सविता कश्यप, सरिता लहरे उश्मनी कश्यप, सुनीता राठौर, दीपिका राठौर, मीरा चन्द्र ममता यादव ,अंगूरी रौतेल, इन्द्रमती कश्यप सहित स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे,