सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झीट हुआ राष्ट्रीय एनक्यूएएस सर्टिफाइड

 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झीट हुआ राष्ट्रीय एनक्यूएएस सर्टिफाइड

दुर्ग/ जिले के पाटन विकासखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झीट को राष्ट्रीय स्तर पर गुणवत्ता आश्वासन प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है।
विगत दिनों 11से 13 सितंबर तक भारत सरकार के राष्ट्रीय मूल्यांकन कर्ताओं द्वारा मूल्यांकन किया गया था।
डॉ. आशीष शर्मा बीएमओ पाटन ने बताया कि विकासखंड पाटन के स्वास्थ्य केंद्रों में गुणवत्ता पूर्ण सेवाएं उपलब्ध करवाने सेवाओं एवं सुविधाओं में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन, जिला प्रशासन एवं विकासखंड स्तर पर कार्य किए जा रहे हैं। हर्ष की बात है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झीट राष्ट्रीय स्तर पर क्वालिटी सर्टिफाइड हुआ है। जिससे समुदाय को राष्ट्रीय स्तर की गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवाएं प्राप्त हो रही हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झीट के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ विज्येता डोंगरे एवं झीट के सभी चिकित्सा अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीम द्वारा बहुत अच्छी सेवाएं प्रदान की जा रही है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जे पी मेश्राम ने बताया कि विकासखंड पाटन के 4 स्वास्थ्य केंद्रों को अब तक राष्ट्रीय स्तर का एनक्यूएएस प्रमाण पत्र प्राप्त हो चुका है। आगामी समय में राष्ट्रीय स्तर की गुणवत्ता पूर्ण सेवाएं प्रमाणन के स्वास्थ्य केंद्रों को तैयार किया जा रहा है। स्वास्थ्य केंद्रों के सेवाओं एवं सुविधाओं के विस्तार के लिए जिला प्रशासन दुर्ग ,जीवन दीप समितियों का भी विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है।
एसडीएम पाटन विपुल कुमार गुप्ता ने हर्ष व्यक्त करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झीट की टीम को बधाईयां प्रेषित की हैं। एवं आगामी समय में गुणवत्ता पूर्ण सेवाओं को बरकरार रखने निर्देशित किया है जिससे क्षेत्र के जनता को स्वास्थ्य लाभ मिलता रहे।