कैलाश नगर के कालीबाड़ी में पहुची सेब छाप प्रत्यासी संगीता शाह, मिला भरपूर जनसमर्थन
भिलाई/ वैशाली नगर विधानसभा की बेटी सेब छाप प्रत्याशी संगीता शाह क्षेत्र के लिए ऐसा चेहरा बन चुकी है। इसके कारण बड़ी राष्ट्रीय पार्टियों को सेब छाप प्रत्याशी डॉ संगीता शाह चुनौती दे रही है। समाज सेविका डॉ संगीता शाह को जिस तरह से वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के लोगों का प्यार मिल रहा है। इससे लोगों का भरपूर जनसमर्थन संगीता शाह को ही मिल रहा है। सेब छाप प्रत्याशी डॉ संगीता शाह दीवाली के शुभ अवसर पर क्षेत्र में बंगाली समाज के लोगों से मुलाकात की। इसके अलावा कालीबाड़ी मंदिर में दर्शन कर नेहरू नगर कालीबाडी, राधिका नगर कालीबाड़ी, वैशाली नगर कालीबड़ी, हाउसिंग बोर्ड कालीबाडी, कैलाश नगर कालीबाडी, कैलाश नगर बंगाली पारा काली बाडी में मां काली की पूजा अर्चना किया। प्रत्याशी संगीता शाह के द्वारा हाउसिंग बोर्ड कालीबाड़ी में प्रसाद का वितरण भी किया। बंगाली समाज के भाईयो और बहनों से मिलकर सेब छाप पर मतदान करने की अपील कर समर्थन माँगा। समाज के सभी लोगों ने एक स्वर में बोले की अब राजनीति नहीं युवा सोच कि जरुरत है। हम सब इस बार निर्दलीय प्रत्याशी समाज सेविका डॉ संगीता शाह को विधान सभा चुनाव जीताकर वैशाली नगर की तस्वीर बदलेंगे। संगीता शाह का जगह-जगह फूल मालाओं के स्वागत कर जमकर नारेबाजी भी की गई। इस दौरान प्रत्याशी संगीता शाह ने 17 नवंबर को क्रमांक 16 सेब छाप पर बटन दबाकर वैशालीनगर की जनता से विजय बनाने की अपील भी की।