बैनर पोस्टर फाड दोगे लेकिन जनता के दिल से कैसे निकालोगे: “संगीता शाह”
भिलाई/ वैशाली नगर विधानसभा चुनाव की सेब छाप प्रत्याशी डॉ संगीता शाह का बैनकर पोस्टर फाड़ने वालो के खिलाफ जामुल पुलिस थाने में लिखित में शिकायत की गई है। निर्दलीय प्रत्याशी संगीता शाह दोनों राष्ट्रीय पर्टियों को सीधे टक्कर दे रही है। इससे घबराकर कर बैनर पोस्टर फाडकर घटना को अंजाम दे रहें है। यह घटना हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र की है। जहां प्रत्याशी संगीता शाह का बैनर पोस्टर को फाड दिया गया है।
घटना को देख संगीता शाह के समर्थकों ने विरोध जताते हुए अपराधियों के खिलाफ पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान प्रत्याशी संगीता केतन शाह ने कहा कि मेरा पोस्टर बैनर तो फाड़ दोगे लेकिन जनता के दिल से कैसे मुझे निकालोगे। वैशाली नगर को आदर्श विधानसभा बनाने में मैदान में उतरी हूँ। मुझे जनता का भारी समर्थन भी मिल रहा है जिसकी वजह से जो प्रत्याशी डर चुके हैं वह इस तरह की हरकतें कर रहे हैं। उन्होने कहा कि वैशाली नगर विधान सभा चुनाव मैदान में अकेली महिला डट कर राष्ट्रीय पार्टियों का सामना कर रही हूं। राजनीतिक पार्टियो के कार्यकर्ता आमने-सामने की लड़ाई लड़ना छोड़ बैनर पोस्टर को फाड़ कर यह साबित कर दिया कि उनकी हार तय है। वैशाली नगर के जनता का स्नेह सिर्फ मुझे ही मिल रहा है। इससे परेशान होकर बैनर पोस्टर फाडकर मनोबल गिराने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन मैं इन सब से डरने वाली नहीं हूं। इसका खुलकर मुकाबला करने को तैयार हूं।