प्रचार सामग्री सहित प्रत्याशी का वाहन भी जप्त

 प्रचार सामग्री सहित प्रत्याशी का वाहन भी जप्त

दुर्ग/ विधानसभा निर्वाचन-2023 के अंतर्गत जिले में गठित एस.एस.टी. दल क्रमांक 18 द्वारा विगत 05 नवम्बर को जांच के दौरान वाहन क्रमांक सीजी-07, ए.क्यु. 4696 की जांच की गई। जांच में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी श्री इन्दर लाल लहरे का चुनाव प्रचार सामग्री, बैनर, पाम्पलेट, झण्डा, टोपी, पैकेट जिसकी अनुमानित कीमत 40 हजार रूपए होना पाया गया। उक्त सामग्रियों की बिल नहीं होने और प्रयुक्त वाहन का अनुज्ञा प्रमाण पत्र नहीं होने के कारण वाहन सहित चुनाव प्रचार सामग्री को बरामद कर सुरक्षार्थ जेवरा सिरसा पुलिस चौकी को सौपा गया है।