सेब निशान की प्रत्याशी संगीता शाह का चुनावी कार्यालय खुला
भिलाई/ वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी व समाज सेवी डॉ संगीता शाह का चुनावी कार्यालय विधि विधान से पूजा अर्चना कर पिंकी साव द्वारा शुभारंभ किया गया। वैशाली नगर स्थित केलाबाडी में यह मुख्य चुनावी कार्यालय है। अपने कार्यालय में डॉ संगीता शाह जब पहुची तो उनका फूल मालाओं के साथ समर्थकों ने स्वागत किया। मतदाताओं ने संगीता शाह को वैशाली नगर से विधायक बनाने अपनी कमर कस ली है। डॉ संगीता शाह ने लोगों को संबोधित करते हुए सेब (ऐपल) के निशान पर अपना बहुमूल्य वोट देकर भारी मतों से जिताने की अपील की है। बता दें कि संगीता शाह को महिला पुरुष युवाओं का समर्थन जोरदार मिल रहा है।