कोटा से अटल श्रीवास्तव को कांग्रेस ने दिया टिकट,समर्थकों ने पटाखे फोड़ मिठाई बाँट कर जताई खुशियां
गौरेला पेंड्रा मरवाही /कांग्रेस ने प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीट कोटा से अटल श्रीवास्तव को टिकट दिया है। अटल श्रीवास्तव वर्तमान में छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष हैं। अटल श्रीवास्तव को टिकट मिलने से उनके समर्थको में काफी उत्साह है। कोटा विधानसभा से अटल श्रीवास्तव को टिकट मिलने पर पेंड्रा में कांग्रेस नेता पंकज तिवारी सहित समर्थकों ने पटाखे फोड़ कर जताई खुशियां है, और उनकी जीत पर विश्वास जताया है। अटल श्रीवास्तव के समर्थकों ने पेंड्रा के दुर्गा चौक में भव्य आतिश बाजी की। इस दौरान कांग्रेस नेता नगर पालिका उपाध्यक्ष पंकज तिवारी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ओम प्रकाश बंका, युकां जिलाध्यक्ष अमन शर्मा, आंसर जुंजानी, नितिन छाबरिया, मदन सोनी, राजेश सोनी, आकाश ताम्रकार सहित बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे।