चेक पोष्ट पर निगरानी दल सजग रहे
भिलाईनगर / विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निग आफिसर एवं आयुक्त रोहित व्यास पं. जवाहर लाल नेहरू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खुर्सीपार में बनाये गये 7 मतदान केन्द्रो की व्यवस्था जाॅचने केन्द्र पर पहुॅचे और दिव्यांगो के लिए रैम्प की संख्या बढ़ाने को कहा, मतदान कक्ष में पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था बनाने के निर्देश दिये। व्यास खुर्सीपार में बनाये गये चेक पोस्ट में निगरानी दल में लगाये अधिकारी कर्मचारियों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार कार्यवाही करने तथा दल को सदैव मुस्तैद रहने को कहा। उन्होने यह भी कहा की स्थैतिक टीम द्वारा किये जाने वाले कार्यवाही से आम नागरिको को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े।