मात्स्यिकी पॉलीटेक्निक के छात्राओं को निवास हेतु मिलेगा महिला छात्रावास
दुर्ग / मात्स्यिकी पॉलीटेक्निक राजपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार दूर-दराज से पढ़ने आये छात्राओं को मात्स्यिकी पॉलीटेक्निक कॉलेज में अब निवास की सुविधा प्रदान की जाएगी। उनके निवास हेतु धमधा नगर में मकान को महिला छात्रावास के लिए किराए पर लिया गया है। उक्त भवन का मासिक किराया शासकीय नियमानुसार दिया जाएगा।