मतदाता सूची चिन्हित प्रति प्रशिक्षण 17 अक्टूबर को

 मतदाता सूची चिन्हित प्रति प्रशिक्षण 17 अक्टूबर को

दुर्ग / विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत 17 अक्टूबर 2023 समय प्रातः 10ः30 बजे से प्रातः बी.आई.टी. आडीटोरियम हॉल में मतदाता सूची के चिन्हित प्रति हेतु प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिले के समस्त राजस्व निरीक्षक एवं पटवारियों को (एफएसटी, एसएसटी में संलग्न को छोड़कर )नियत स्थान एवं समय पर उपस्थित होने कहा गया है।