हर वर्ष की तरह विवेकानंद नगर में विराजेगी धमतरी की महारानी

 हर वर्ष की तरह विवेकानंद नगर में विराजेगी धमतरी की महारानी

धमतरी– नवरात्र पर्व कुछ ही दिन शेष है, जिसको लेकर के धमतरी की सभी समितियां ने तैयारियां प्रारंभ कर दी है, धमतरी के विवेकानंद नगर में स्थित धमतरी की महारानी की स्थापना इस वर्ष भी की जा रही है, विवेकानंद नगर दुर्गा उत्सव समिति के सभी सदस्यों ने तैयारियां प्रारंभ कर दी है यहां की साज-सज्जा को देखने लोग अन्य जिलों से भी आते हैं , समिति के सदस्य देवेश अग्रवाल ने बताया यहां की माता जी की प्रतिमा का काम माना के अरविंद घोष के द्वारा किया जा रहा है , टेंट का काम लिना टेंट हाउस और लाइट का काम उमेश लाइट धमतरी के द्वारा किया जा रहा है यहां की जो सबसे खास बात है वह यह है कि माता रानी की प्राण प्रतिष्ठा के लिए यूपी इलाहाबाद से पंडितों का आगमन हो रहा है, जो यहां रहकर के पूरे 9 दिन माता की प्राण प्रतिष्ठा और अपने मंत्रों से पूरे क्षेत्र को बांधकर रखते हैं , समिति के एक और सदस्य आकाश साधवानी ने बताया की हर वर्ष की भांति इस वर्ष समिति द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम रखे गए हैं बच्चों के खेलकूद, गरबा, भजन संध्या, महाआरती और भी विभिन्न कार्यक्रम समिति द्वारा रखे गए हैं, बुराई पर अच्छाई की जीत दशहरा पर्व के साथ इस पूरे आयोजन का समापन होगा… समिति के सदस्य सानिध्य मिश्रा ने सभी शहर वासियों को इस महोत्सव में माताजी के दर्शन के लिए आमंत्रित किया है

इस महोत्सव की तैयारी में समिति के मनोज राठी, गुंजल सिनहा, निशीत सुखवानी, उमेश शाह, हिमांशु केसवानी, नयन सुखवानी, सृजन सिनहा, गूंज सोनी, अनुज अग्रवाल, मनजोत सिंह बिंद्रा, श्रीराम शर्मा, कमल केशवानी, सुमित नागवानी, अंश लखवानी, स्वप्निल गजेंद्र, विराज शाह, अक्षत महादिक, ईशानदीप सिंह, सिद्धार्थ केसवानी, भावेश, रोहित, श्रेयांश आदि लोग लगे हुए हैं