विधानसभा निर्वाचन-ध्वनि विस्तारक यंत्र, वाहन, रैली, जुलूस, नुक्कड़ सभा, आम सभा की अनुमति देने अधिकारी अधिकृत
दुर्ग / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पेन्द्र कुमार मीणा द्वारा विधानसभा निर्वाचन-2023 के दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्र, वाहन, रैली, जुलूस, नुक्कड़ सभा, आम सभा आदि के अनुमति हेतु अधिकारी अधिकृत की गई है। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 62 पाटन, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 63 दुर्ग ग्रामीण, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 64 दुर्ग शहर, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 65 भिलाई नगर, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 66 वैशाली नगर तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 67 अहिवारा के अंतर्गत ध्वनि विस्तारक यंत्र, वाहन, जुलूस, नुक्कड़ सभा, आम सभा, रैली इत्यादि की अनुमति तथा राजनैतिक दलों के जिला स्तरीय दलों के पदाधिकारियों को एक वाहन प्रति दल अनुमति हेतु संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर को अधिकृत किया गया है। इसी प्रकार जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रदान की जाने वाली अनुमति हेतु नगर पालिक निगम रिसाली के आयुक्त आशीष देवांगन को अधिकृत किया गया है।