भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने विधानसभा चुनाव में लिया जीत का संकल्प
गौरेला पेंड्रा मरवाही /जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिले की दोनो विधानसभा कोटा एवं मरवाही में भाजपा के प्रत्याशी को जिताने का संकल्प लिया गया।बैठक को यदुनाथ पांडे (पूर्व सांसद, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष झारखंड) एवं जिला भाजपा प्रभारी जे० पी० शर्मा, जिला अध्यक्ष कन्हैया राठौर का मार्गदर्शन मिला। प्रभारी के द्वारा विधानसभा चुनाव में जीत हेतु दृण संकल्पित हो के शक्तिकेंद्रो एवं बूथों में पहुंच कर भाजपा की जीत सुनिश्चित करने हेतु कार्य करने को कहा गया। आपसी बुराई, वैमनस्यता, मदभेद को दूर कर पार्टी हित में कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया। जिला पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष संदीप जायसवाल ने बताया की प्रदेश नेतृत्व के द्वारा दिए गए निर्देश पर प्रत्येक शक्ति केंद्र में पिछड़ा वर्ग मोर्चा का एक सहायक नियुक्त कर प्रत्येक बूथ में कार्य कर जीत का मार्ग प्रशस्त करने की बात कही। केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा पिछड़ा वर्ग के लिए किए गए कार्यों को जनता तक पहुचाकर भाजपा के प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने की अपील करना है। पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देना, पिछड़ा वर्ग के लोगो के लिए 27% आरक्षण लागू करना, मेडिकल शिक्षा में 10% आरक्षण लागू करना, केंद्र सरकार में 27 मंत्री ओबीसी वर्ग से बनाकर एक कल्याण कारी संकेत दिया है। बैठक को राकेश चतुर्वेदी, मथुरा सोनी, रामजी श्रीवास, आशीष गुप्ता ने संबोधित किया। बैठक का संचालन जिला महामंत्री शिव गुप्ता एवं आभार प्रदर्शन दुर्गेश यादव ने किया। उक्त बैठक में लालजी यादव, मुकेश दुबे, द्वारका सोनी, दिलीप यादव, प्रकाश चंद राय, संतोष तिवारी, राजकुमार रोहिणी, विवेकजायसवाल, रिंकू सरदार, अंकुर गुप्ता, बालकृष्ण अग्रवाल, मिथलेश साहू, राकेश श्रीवास, शिव शर्मा, तापस शर्मा, दीपक शर्मा, मनीष श्रीवास, लिमेश्वर कुशवाहा, अभय वर्मा, अशोक साहू, मुरारी यादव, बबलू वैष्णव, रमेश पाटकर, सीताराम कैवर्त, गर्वदीप साहू, शंकर सोनी, मंडल अध्यक्ष गण वीरेंद्र विश्वकर्मा, कमलेश यादव, कैलाश वर्मा, शरद ताम्रकार, प्रमोद राय, रजनीश राय, निलेश नामदेव, मनीष जायसवाल, दिनेश गुप्ता, मौसम ताम्रकार, पुरन लाल रजक, महेश सोनी, ताम्रकार, दुर्गेश राठौर, मोहन लाल राठौर, विष्णु चौरसिया, शिव प्रसाद सेंवरे, आकाश विश्वास, भावेश केशरवानी, नारायण रजक उपस्थित थे।