विधानसभा चुनाव से पहले मरवाही विधानसभा की सरगर्मी हुई तेज,कांग्रेस विधायक प्रत्याशियों का हुआ पारा गरम,अपने ही सरकार के विधायक के खिलाफ प्रत्याशियों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए साधा निशाना,आखिर कौन होगा मरवाही विधानसभा कांग्रेस प्रत्यासी

गौरेला पेड्रा मरवाही /मिशन 2023के सत्ता को साधने के लिए सभी राजनीतिक दल युद्ध स्तर पर तैयारी जोरो शोरों से कर रहे है, एक तरफ विपक्षी दल जहां कांग्रेस के किला को भेदने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं,जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है छत्तीसगढ़ की चर्चित और ऐतिहासिक विधानसभा सीट मरवाही का पारा दिनो दिन तेज बढ़ता नजर आ रहा है,एक तरफ जहां हाई प्रोफाइल विधानसभा सीट मरवाही के लिए भाजपा ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है,तो दूसरी ओर सत्ता दल कांग्रेस पार्टी काफी विचार मंथन के बाद भी अभी तक अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है,जिसके कारण मरवाही विधानसभा क्षेत्र के राजनीतिक गलियारों में उथल-पुथल मची हुई है,मरवाही विधानसभा में अपनी पैठ जमाने के लिए सत्ता दल कांग्रेस पार्टी के 27प्रत्याशियों ने अपनी दावेदारी पेश की है,हाई प्रोफाइल मरवाही विधानसभा क्षेत्र में उस समय हलचल तेज हो गयी जब मरवाही जनपद उपाध्यक्षअजय राय के जन्मदिवस के उपलक्ष पर नेचर कैंप गंगनई डैम्प में जब शुभ कामनाएं देने पहुंचे हजारों की भीड़ में जब सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे मरवाही विधायक डॉक्टर के के ध्रुव क्यों प्रदेश कांग्रेस के सयुक्त सचिव मनोज गुप्ता समेत मरवाही विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी शुभम पेद्रो ,प्रमोद परस्ते,गुलाब राज,अर्चना पोर्ते,दया सिंह,प्रताप सिंह मराबी ,विशाल सिंह,इस मौके पर जन्मदिवस के भीड़ को सम्बोधन करते हुए कांग्रेस के प्रत्याशी गुलाब राज ने कांग्रेस पार्टी को जीत का सेहरा पहनाने का दम खम के साथ स्थानीय विधायक प्रत्याशी को लेकर आवाज बुलंद किया है तो दूसरी ओर जिला पंचायत सदस्य कांग्रेस प्रत्याशी शुभम पेन्द्रो ने अपने ही सरकार के विधायक डॉक्टर के के ध्रुवके खिलाफ नाराजगी व्यक्त करते हुए निशाना साधा है,उन्होंने वर्तमान विधायक की कार्यशाली को लेकर सवालिया निशान खड़ा करते हुए कहा है कि मरवाही क्षेत्र के विधायक डॉक्टर हैं लेकिन मरवाही क्षेत्र में डॉक्टर की कमी से आम जनता जूझ रहे हैं,लोगों की परेशानी कम नहीं हो रही है,हॉस्पिटल रिफर सेंटर बन गया है,आए दिन हाथियों का हमला हो रहा किसान का फसल नुकसान हो रहा है,बिजली की आंख में मिचौली से लोग परेशान हैं, इस पर कोई ध्यान देने वाला नहीं है, मरवाही क्षेत्र भ्रष्टाचार का गढ़ बनते जा रहा है,
मरवाही की पीड़ा कोई समझने वाला नहीं है,उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मरवाही क्षेत्र की पीड़ा को वही समझ सकते हैं जो मरवाही में पले है बड़े हैं,बाहर के आदमी इस क्षेत्र की समस्या को नहीं समझ सकते,वहीं दूसरी ओर मरवाही विधायक डॉक्टर के के ध्रुव 25 वर्ष चिकित्सा के क्षेत्र में काम करने के बाद क्षेत्र की जनता की सेवा के उदेश्य से विधानसभा उपचुनाव में जीत का परचम लहरा कर आम जनता में अपनी लोकप्रियता का दंभ पूरी जोश से भर रहे है,एक बार फिर विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस प्रत्याशियों के एक साथ मिलकर शक्ति प्रदर्शन के साथ जमावड़ा होकर बयानबाजी आने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर एक बड़ा संकेत देती है,जिसके कारण राजनीतिक गलियारों में उथल-पुथल मचा हुआ है,अब देखने वाली बात यह होगी कि छत्तीसगढ़ की चर्चित और ऐतिहासिक विधानसभा सीट मरवाही में कांग्रेस पार्टी के हाई कमान किसे अपना प्रत्याशी घोषित करता है,यह मरवाही क्षेत्र की जनता के लिए एक यक्ष प्रश्न है,इसके उत्तर खोजने के लिए मरवाही विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस के27 के 27प्रत्याशियो के द्वारा अपना अपना भाग्य अजमाने के लिए एड़ी चोटी का बल लगा रहे हैं,अब देखना यह होगा मरवाही के रण में कांग्रेस पार्टी किसे विश्वास जताते हुये अपना प्रत्याशी घोषित करता है इसका जवाब बहुत जल्द सबके सामने होगा