महापौर,आयुक्त एवं सीएसपी ने शहर की यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखकर व्यापारी संगठनों के साथ ली बैठक
दुर्ग/नगर पालिक निगम।आज महापौर धीरज बाकलीवाल ने अपने कक्ष पर आयुक्त लोकेश चन्द्राकर,सीएसपी मणिशंकर, मोहन नगर थाना प्रभारी की मौजूदगी में शहर की यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखकर व्यापारिक संगठनो के साथ बैठक ली गई।उन्होंने यातायात व्यवस्थाओं को लेकर प्रत्येक व्यपारियों के साथ चर्चा की गई तथा मार्केट क्षेत्र में होने वाली समस्याओं के संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा की गई।उन्होंने व्यापारियो से पार्किंग व्यवस्था को लेकर सुझाव भी मांगे।महापौर धीरज बाकलीवाल व आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने कहा कि व्यापारी संगठन के सुझाव से मार्केट क्षेत्र की पार्किंग, यातायात व्यवस्था में सुधार होगा।त्यौहारी सीजन को देखते हुए यातायात व्यवस्था हेतु पशु चिकित्सालय के व्यापारियो के लिए इंदिरा मार्केट, महात्मा गांधी स्कूल,शनिचरी बाजार,गवर्मेंट स्कूल के पास पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी।बैठक में अधिकारी को पार्किंग के लिए फ़्लेक्स बनवाने के लिए एवं पार्किंग में प्रकाश व्यवस्था करने की बात कही।बाजार क्षेत्र सहित अन्य जगहों से पशुओ को पकड़ने की कार्रवाही करने के निर्देश दिए।हटरी बाजार में मिट्टी के दीये विक्रेताओं को लगवाने के लिए कहा गया।शहर के मुख्य स्थल इंदिरा मार्केट बाजार क्षेत्र में पार्किंग व्यवस्था सुचारू बनाने पर जोर देते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य व्यापारियो या ठेला चलाने वालों को हटाकर परेशान करना नही है।बाजार क्षेत्र में जगह-जगह ठेला वाले व्यापारी वर्ग अपनी दुकानों के सामने ग्राहकों के वाहन की पार्किंग व्यवस्थित ढंग से करवाये।दुकानों के बाहर सामन नही रखे।वाहन पार्किंग सही तरीके से होने पर आवागमन में परेशानी नही होंगी।यातायात व्यवस्था में सुधार होगी।नगर निगम व पुलिस प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाया जाएगा।पार्किंग व्यवस्था भी चिन्हित किये जायेंगे।इस दौरान बैठक में एमआईसी सदस्य अब्दुल गनी,संजयकोहले,हमीद खोखर,बाजार अधिकारी जावेद अली,अतिक्रमण अधिकारी दुर्गेश गुप्ता,सहायक बाजार अधिकारी थानसिंह यादव के अलावा छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स जिला उपाध्यक्ष व इंदिरा मार्केट व्यापारी संघ के सचिव बहादुर अली थरानी इंदिरा मार्केट व्यापारी संघ के अध्यक्ष दिलीप बाकलीवाल, दिलीप मारुति कुलदीप फुटकर व्यापारी संघ से रज्जब अली जमाल खान व अन्य व्यापारी गण उपस्थित थे।