संकुल स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले शासकीय पूर्व माध्यमिक कन्या शाला कुम्हारी एवं शासकीय प्राथमिक शाला रामपुर के विद्यार्थी करेंगे विकास खंड स्तरीय प्रतियोगीता में संकुल का प्रतिनिधित्व
कुम्हारी में संकुल स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ के अंतर्गत एफ़एलएन टीएलएम मेला एवं क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन में 9 स्कूलों के बच्चों ने दिखाया अपनी प्रतिभा
बच्चों ने बनाए कबाड़ से आकर्षक एवं उपयोगी टी एल एमकुम्हारी/ दुर्ग जिले के धमधा विकासखंड के कुम्हारी संकुल में संकुल स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ के अंतर्गत एफ़एलएन टीएलएम मेला एवं क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किय़ा गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की पूजन, वंदना एवं राजकीय गीत व दीप प्रज्वलन कर सभी शिक्षकों एवं बच्चों की उपस्थिति में किय़ा गया। कुम्हारी संकुल शैक्षिक समन्वयक मदन लाल साहू ने बताया कि प्रतियोगिता में कुम्हारी संकुल अंतर्गत सभी 9 स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया जिसमें कुम्हारी, रामपुर ,मुर्रा एवं खपरी शामिल थे। यह प्रतियोगिता पूरी तरह एफ़एलएन अंतर्गत कबाड़ से जुगाड़ पर आधारित था वहीं क्वीज प्ररियोगिता विज्ञान विषय पर आधारित था। संकुल स्तर पर प्रतियोगिता के पश्चात संकुल स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी विकास खंड स्तरीय प्रतियोगिता में संकुल का प्रतिनिधित्व करेंगे।कार्यक्रम के दौरान सभी शिक्षक एवं बच्चों ने एफ़एलएन टीएलएम मेला एवं क्वीज प्रतियोगिता का अवलोकन कर जानकारी ली ! प्रतियोगिता में माध्यमिक वर्ग में शासकीय पूर्व माध्यमिक कन्या शाला कुम्हारी द्वीतीय स्थान पर शासकीय पूर्व माध्यमिक बालक शाला कुम्हारी एवं प्राथमिक वर्ग में शासकीय प्राथमिक शाला रामपुर प्रथम एवं द्वीतीय स्थान पर शासकीय प्राथमिक शाला कुम्हारी के विद्यार्थी रहे। सभी प्रतिभागी एवं विजेता बच्चों को प्रमाण पत्र एवं मेडल प्रदाय कर सम्मानित किय़ा गया।इस अवसर पर प्रधान पाठक पारसमणि चंद्राकार ,अब्दुल मुजीब खान सीएसी मदन साहू , रितु सिंह , प्रणाली उके ,बलवंत सिंह कुर्रे शिक्षक लेख राम गेंड्रे ,पवन चौधरी ,किरण मिश्रा ,देवदत्त चौधरी आशा कश्यप ,रमा देवांगन ,शैलजा श्रीवास्तव ,कोमल पटेल ,डोमार यादव ,निशा यादव , अमर साहू ,सपना दुबे आदि उपस्थित थे।