भिलाई-3 की सडको से निगम ने पकडे रात्रि में विचरने वाले घुमंतु पशु
भिलाई-३/ महापौर निर्मल कोसरे एवं निगम कमिश्नर अजय त्रिपाठी के आदेशानुसार भिलाई-03 और चरौदा क्षेत्र में प्रमुख राजमार्ग -मुख्य सड़क को आवारा पशुओं से मुक्त कराने कार्यवाही नियमित की जा रही है।विगत दिनो कलेक्टर दुर्ग पुष्पेन्द्र कुमार मीणा द्वारा समय सीमा की बैठक में इस विषय पर निर्देशित करते हुए अपने पालतू जानवर रोड पर छोड़ने वालो के विरूद्ध कडी कार्यवाही किये जाने अधिकारियों को आदेश प्रदान किया गया है।जिस पर लगातार भिलाई-चरौदानिगम स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिन और रात दोनो ही समय मवेशी पकड़कर उन्हे सडको से हटाया जा रहा है। इस दौरान निगम के स्वच्छता निरीक्षक बीनू वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि निगम प्रशासन द्वारा गंभीरता पूर्वक मुख्य राजमार्ग सहित अन्य आवागमन वालीप्रमुख सड़कों से आवारा घुमंतू पशु पकड़ने की कार्यवाही काउ कैचर के माध्यम से की जा रही है, साथ ही अपने पालतू मवेशी बाहर छोड़ने वाले पर अर्थदंड भी लगाया जा रहा है।