चरौदा निगम कार्यालय में विराजे गणपति, महापौर निर्मल कोसरे ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर की नगर के खुशहाली की कामना
भिलाई-३/ नगर पालिक निगम भिलाई-चरौदा कार्यालय परिसर में मंगलवार को भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित की गयी। जिसका पूजन अगले दस दिनों तक कर्मचारियों द्वारा किया जायेगा। बता दे कि भिलाई-चरौदा निगम कार्यालय में पिछले कई वर्षो से भगवान गणेश और विश्वकर्मा की पूजा होती आ रही है।समय-समय पर अलग-अलग कर्मचारियों द्वारा इसकी पहल कर निगम कार्यालय में देव स्थापना कर पूजा-अर्चना किया जाता रहा है। महापौर निर्मल कोसरे ने विधि विधान से पूजा कर नगर के सुख समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर एम.आई.सी. सदस्य मोहन साहू, पार्षद डे साहाब वर्मा, टेनेन्द्र ठाकरे, आशीष वर्मा एवं अन्य जनप्रतिनिधि सहित निगम कर्मचारी अविनाश चन्द्राकर, चेतन देवांगन,श्याम सुंदर सिंह, टिकेन गोस्वार, बलराम चेलक, सुखनंदन यादव, अश्विनी चंद्राकर, लिंगेश्वर राव, मनोज मैथिल, मनोज हरकंडे, पुरानिक साहू और नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।