मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया शहीद परिवारों से भेंट
दुर्ग / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नगर निगम भिलाई के नेहरू नगर चौक शहीद स्मृति स्थल में शहीद परिवारों से भेंट मुलाकात कर नेहरू जी की मूर्ति का अनावरण और चौक सौंदर्यीकरण का अवलोकन किया। उन्होंने यहां पर शहीदों को सम्मान में राष्ट्रीयध्वज फहराया। इस अवसर पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, विधायक देवेंद्र यादव, महापौर नीरज पाल एवं अन्य जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।