भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना कर माँगा भिलाई के प्रगति का आशीष
भिलाई नगर/ निगम भिलाई के कर्मशाला कोसानगर मे भगवान विश्वकर्मा जी की पूजा अर्चना कर भिलाई की उन्नति एवं प्रगति की कामना की गई।निगम के वाहन शाखा कोसानगर मे महापौर नीरज पाल सभापति गिरवर बंटी साहू परिषद के सदस्य पार्षद संदीप निरंकारी भिलाई काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश चन्द्राकर अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी भगवान विश्वकर्मा का विधि विधान से पूजा , यज्ञ मे आहुत तथा आरती कर भिलाई उन्नति एवं प्रगति की कामना कियेवाहन शाखा मे पूजा पश्चात भोग प्रसाद का वितरण किया जिसमे निगम के अधिकारी कर्मचारी तथा कर्मचारी संघ के पदाधिकारी शामिल हुए।