मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजनान्तर्गत राशि स्वीकृत

 मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजनान्तर्गत राशि स्वीकृत

दुर्ग / जिले के दुर्ग और धमधा विकासखंड अंतर्गत मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना वर्ष 2023-24 अंतर्गत 473 विकास कार्यों के लिए पन्द्रह करोड़ 62 लाख 49 हजार रूपए की राशि अनुशंसित की गई है। जिसमें दुर्ग विकासखंड के अंतर्गत 124 कार्यों के लिए चार करोड़ 7 लाख 34 हजार रूपए तथा धमधा विकासखंड के अंतर्गत 349 कार्यों के लिए ग्यारह करोड़ 55 लाख 15 हजार रूपए शामिल है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दुर्ग द्वारा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को उक्त राशि की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। कार्याें का संपादन कार्यकारी एजेंसी संबंधित ग्राम पंचायत द्वारा की जाएगी।