शिक्षा के क्षेत्र में नई क्रांति की तरफ बढ़ रहा दुर्ग ग्रामीण विधानसभा, विधायक ताम्रध्वज साहू के प्रयासों से सुदृढ़ हो रही है शिक्षा व्यवस्था

 शिक्षा के क्षेत्र में नई क्रांति की तरफ बढ़ रहा दुर्ग ग्रामीण विधानसभा, विधायक ताम्रध्वज साहू के प्रयासों से सुदृढ़ हो रही है शिक्षा व्यवस्था

दुर्ग / ग्रामीण विधानसभा विधायक ताम्रध्वज साहू के प्रयास से दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के 19 ग्राम पंचायतों में हायर सेंकडरी, हाई स्कूल, मिडिल स्कूल नवीन भवनों के लिए लगभग 20 करोड़ 25 लाख रुपये की राशि स्वीकृति की गई है। ग्राम पंचायतों में संचालित स्कूलों को बेहतर बनाने के लिए शैक्षणिक प्रबंधन के लिए करोड़ों रुपये की सौगात मिलने पर संबंधित ग्राम पंचायतों के पंच सरपंच एवं कार्यकर्ताओ ने मंत्री ताम्रध्वज साहू के प्रति अभार व्यक्त किया है।इन ग्राम पंचायतों के स्कूलों में बनेगा नवीन भवनधनोरा भवन निर्माण शा.हायर सेकंडरी स्कूल,खोपली भवन निर्माण शा.हायर सेकंडरी स्कूल,बेलौदी भवन निर्माण शा.हायर सेकंडरी स्कूल,कातरो भवन निर्माण शा.हायर सेकंडरी स्कूल,कुथरेल भवन निर्माण शा.हायर सेकंडरी स्कूल,मतवारी भवन निर्माण शा.हायर सेकंडरी स्कूल, विनायकपुर भवन निर्माण शा.हायर सेकंडरी स्कूल,निकुम भवन निर्माण शा.हायर सेकंडरी स्कूल,पुरई भवननिर्माण शा.हायर सेकंडरी स्कूल,स्टेशन मरोदा भवन निर्माण शा.हायर सेकंडरी स्कूल, डुण्डेरा भवन निर्माण शा.हायर सेकंडरी स्कूल,उतई भवन निर्माण शा.हायर सेकंडरी स्कूल कन्या ,रूदा भवन निर्माण शा.हाई.स्कूल ,बोरई भवन निर्माण शा.हाई स्कूल ,कोलिहापुरी भवन निर्माण शा.हाई.स्कूल ,मोहलई भवन निर्माण शा.हाई.स्कूल ,गनियारी भवन निर्माण शा.हाई.स्कूल,करगाडीह भवन निर्माण कार्य शा.मिडिल स्कूल महमरा 03 अतिरिक्त कक्ष निर्माण आवास पारा प्रोन्नत शाला भवन बनेगी।