दिव्यांग ने कम्प्यूटर कोर्स की पढ़ाई हेतु सहयोग राशि के लिए दिया आवेदन,कलेक्टर ने कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर रोजगार दिलाने का दिया आश्वासन

 दिव्यांग ने कम्प्यूटर कोर्स की पढ़ाई हेतु सहयोग राशि के लिए दिया आवेदन,कलेक्टर ने कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर रोजगार दिलाने का दिया आश्वासन

जवाहर नगर निवासियों ने लाउडस्पीकर बंद कराने दिया आवेदन, जनदर्शन में आज 137 आवेदन प्राप्त हुए

दुर्ग/कलेक्टोरेट सभाकक्ष में प्रति सोमवार को आयोजित होने वाले कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम में कलेक्टर  पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने जिले के विभिन्न स्थानों से पहुंचे लोगों से मुलाकात कर उनकी मांगों एवं समस्याओं के संबंध में जानकारी लेते हुए प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक पहल करने को कहा। जनदर्शन में आज 137 आवेदन प्राप्त हुए।कुम्हारी निवासी ने कम्प्यूटर कोर्स की पढ़ाई हेतु सहयोग राशि के लिए आवेदन दिया। आवेदन देते हुए बताया कि वह पैरो से दिव्यांग हैं, उनके घर की आर्थिक स्थिति ठीक नही है। पैसों के अभाव के कारण वह आगे की पढ़ाई कम्प्यूटर कोर्स करने में असमर्थ है। उन्होंने बताया कि पिताजी को पैरालिसिस होने के कारण घर में किसी भी प्रकार का आय का स्त्रोत नही होने के कारण आगे की पढ़ाई नही कर पा रही है। इस हेतु कलेक्टर से कम्यूटर कोर्स करने के लिए सहयोग राशि की मांग की। इस पर कलेक्टर ने रोजगार कार्यालय अधिकारी से चर्चा कर कम्प्यूटर कोर्स उपरांत कम्प्यूटर ऑपरेटर की पद पर रोजगार दिलाने का आश्वासन दिया।सरपंच द्वारा जिला खनिज संस्थान न्यास के अंतर्गत विभिन्न कार्य की स्वीकृति के लिए आवेदन दिया। इस पर कलेक्टर ने धमधा विकास खण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत भाठा कोकड़ी के आश्रित ग्राम मुड़पार में शासकीय प्राथमिक शाला भवन के मरम्मत कार्य को स्वीकृत कराने जिला शिक्षा अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।ग्राम कचांदूर निवासियों ने सड़क निर्माण और रोड़ पर लाईट लगाने के लिए आवेदन दिया। का रास्ता बहुत जर्जर हालत में है यहां जगह-जगह सड़क पर गड्ढ़े ही गड्ढ़े हैं। रोड़ पर लाईट नही होने के कारण रात के अंधेरे में ये गड्ढ़े दिखाई नही देते हैं। उन्होंने बताया कि 2-3 साल पहले गड्ढे में गिट्टी और सीमेंट ढाला गया था, किंतु दो- चार दिनों बाद फिर से गड्ढे़ हो गए। इस पर कलेक्टर ने ईई पीडब्ल्यूडी को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।जवाहर नगर भिलाई निवासियों ने लाउडस्पीकर बंद कराने के लिए आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि जवाहर नगर भिलाई मे सुबह शाम रोज लाउडस्पीकर बजाने से निवासियों को रोज परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लाउड स्पीकर बजाने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।निवासियों द्वारा समझाईश दिए जाने पर भी आवाज कम नही किया जा रहा है। इस पर कलेक्टर ने नगर निगम भिलाई को कार्यवाही करने को कहा।