गुरुदेव बीरेंद्र कुमार देशमुख के व्यक्तित्व का भाजपा को मिल सकता है लाभ
बालोद/ आम लोगों में जन प्रिय एवं जन सेवक के रूप में अपनी खास पहचान बनाने वाले संत श्री गुरुदेव बीरेंद्र कुमार देशमुख कामधेनु एवं काली मंदिर (ग्राम भेंडी पोस्ट सुरेगांव) संस्थापक एवं छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध नाड़ी वैद्य हैं। श्री देशमुख छत्तीसगढ़ के जिला बालोद के गुंडरदेही विधानसभा क्रमांक 61 से भारतीय जनता पार्टी से विधानसभा चुनाव के लिए दावेदार हैं। उनकी स्वच्छ छवि व लोकप्रियता को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी से वे प्रत्याशी घोषित हो सकते हैं।
श्री गुरूदेव बिरेन्द्र देशमुख का जीवन वृतांत एक नजर में
पिता- श्री राम सिंह देशमुख
जन्म दिनांक- 08/03/1987 ग्राम भेंड़ी, पोस्ट-सुरेगॉव, तहसील-देवरी
श्री देशमुख अन्य पिछड़ा वर्ग कुर्मी समाज से हैं। वे नाड़ी वैद्य के माध्यम से लगातार जन सेवा कर रहे हैं।
मोबाइल नं. 99813-69598
ई-मेल gurudevbkd@gmail.com
वर्तमान में समाज सेवा में सक्रिय
1. ॐ अनन्त रामेश्वर गौधाम धर्मार्थ ट्रस्ट, तिलईरवार संस्थापक और सरोकार ।
2. संस्थापक जय गुरुदेव सेवा संस्थान, कामधेनू काली मंदिर भेड़ी।
3. प्रसिद्ध नाड़ी वैद्य और कृषक ।
4. नाड़ी वैदिक रूप में निःशुल्क सेवा
प्रति रविवार और गुरुवार काली मंदिर प्रांगण भेड़ी सुरेगांव । प्रति सोमवार इंदिरामार्केट दुर्ग। प्रति मंगलवार कमला कॉलेज के पास राजनांदगांव प्रति बुधवार एल.आई.सी. आफिस के पास बालोद प्रति शनिवार धनोरा-दुर्ग। सम्पूर्ण जगह निःशुल्क सेवा सन् 2005 से दिया जाता है।
वर्जन
मै राजनिति में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी जी से प्रभावित होकर मानव सेवा जन सेवा के उद्देश्य से प्रभावित होकर देश के विकास में अपना योगदान देने के लिए राजनीति में आना चाहता हूँ। भारतीय जनता पार्टी एवं पार्टी के वरिष्ठ के आदेशों / निर्देशों का पालन करूंगा जिसके लिए मै हमेशा तैयार हूँ।
गुरूदेव बिरेन्द्र देशमुख