ग्राम खपरी में अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहे आरोपी धर्मेंद्र डहरिया को कुम्हारी पुलिस ने किया गिरफ्तार

 ग्राम खपरी में अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहे आरोपी धर्मेंद्र डहरिया को कुम्हारी पुलिस ने किया गिरफ्तार

कुम्हारी/ पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को पेट्रोलिंग के दौरान सूचना मिली कि एक व्यक्ति मुक्ती र्मोर्चा कार्यालय के पास ग्राम खपरी में शराब रखकर बिक्री कर रहा है सूचना पर तत्काल पैट्रोलिंग पुलिस मौके पर पहुंच कर एक सफेद प्लाेस्टिरक की बोरी में शराब रखकर बिक्री करते एक व्यक्ति को पकडे जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम धर्मेंद्र डहरिया पिता प्यारे लाल डहरिया उम्र 32 साल पता ग्राम खपरी थाना कुम्हारी जिला दुर्ग का रहने वाला बताया जिसे शराब रखने और बिक्री करने के संबंध में दस्ता वेज पेश करने हेतु नोटिस दिया जो मौखिक बताया की मेरे पास शराब रखने एवं बिक्री करने का कोई रसीद लायसेंस नही है। आरोपी के कब्जे से 40 पौवा देशी मसाला शराब बरामद कर गवाहों के समक्ष बरामदगी पंचनामा तैयार किया गया और आरोपी पर धारा 34(2) के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई।