केवट समाज के बहुप्रतीक्षित मांग हुई पूरीमरवाही विधायक डॉक्टर केके ध्रुव एवं प्रदेश संयुक्त सचिव मनोज गुप्ता ने विधिवत किया भूमिपूजन,केवट समाज ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जताया आभार

 केवट समाज के बहुप्रतीक्षित मांग हुई पूरीमरवाही विधायक डॉक्टर केके ध्रुव एवं प्रदेश संयुक्त सचिव मनोज गुप्ता ने विधिवत किया भूमिपूजन,केवट समाज ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जताया आभार

 

गौरेला पेन्ड्रा मरवाही /छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुचाने के लिए संकल्पित है, समाज के हर तबके के लोगों के चखुमुखी विकास पर हमेशा जोर देते हैं, इसी दिशा में जिला गौरेला पेन्ड्रा मरवाही के केवट समाज की बहु प्रतीक्षित मांग समाजिक भवन हेतु 10लाख रुपए एवं 15डिसमिल जमीन के स्वीकृति मिलने पर बंधी मे मरवाही विधायक डॉक्टर केके ध्रुव एवं प्रदेश संयुक्त सचिव मनोज गुप्ता के संयुक्त तत्वावधान में भवन निर्माण के भूमिपूजन का विधिवत उद्घाटन हुआ,कार्यक्रम का शुरुआत भगवान श्रीरामचन्द्र जी के अनन्य भक्त बाल सखा गुहनिषादराज के छायाचित्र में दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण से हुई जहां केवट समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के द्वारा लोक कला संस्कृति के नृत्य और गायन के प्रस्तुति से समा बधा, जहां शिक्षा के में प्रवीण्य सूची में आने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं छात्रों का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया,वही केवट समाज के बहुप्रतीक्षित मांग की पूर्ति होने पर पूरे केवट समाज के द्वारा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं मरवाही विधायक डॉक्टर केके ध्रुव एवं प्रदेश संयुक्त सचिव मनोज गुप्ता का अभार व्यक्त किया है, साथ इस ऐतिहासिक मांग से केवट समाज में हर्ष व्याप्त है,इस मौके परमीडिया से बातचीत करते हुए मरवाही विधायक डॉक्टर के के ध्रुव ने कहा किमुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सकारात्मक सोच के कारण पूरे छत्तीसगढ़ का चहुमुखी विकास हो रहा है।उनके नेतृत्व में आज हर वर्ग खुश है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के घोषणा के अनुरूप धीरे धीरे हर समाज का भवन निर्माण हो रहा है।जिससे कि वे अपनी सामाजिक गतिविधियों के संबंध में आवश्यक बैठक आदि कर सके अपने समाज को और संगठित एवम मजबूत कर सकें। विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा कि जिन सामाजिक भवनों का निर्माण कार्य अभी तक प्रारंभ नहीं हुई है उन सामाजिक भवनों का निर्माण कार्य भूमि उपलब्धता के आधार पर शीघ्र ही प्रारंभ कराया,इस मौके पर मरवाही विधायक डॉक्टर केके ध्रुव, प्रदेश संयुक्त सचिव मनोज गुप्ता, पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष नरेंद्र राय, कांग्रेस नेता हर्ष गोयल,केवट निषाद समाज जिलाध्यक्ष मनीराम कैवर्त, मछुआ कांग्रेस जिलाध्यक्ष छोटे लाल कैवर्त, जिला प्रतिनिधि एवं केवट महासभा कोषाध्यक्ष अंगद प्रसाद कैवर्त,केवट फाउंडेशन प्रदेशाध्यक्ष हेमंत केवट, जिला केवट प्रवक्ता सुदर्शन लाल,महासभा महासचिव कोदू लाल , शोभनाथ केवट, उपकेंद्र अध्यक्ष चंगेरी गेदलाल कैवर्त,बसंत कैवर्त, नरेंद्र केवट,अरूण केवट, शिवप्रसाद केवट,मीना केवट,मीरा केवट सहित तमाम केवट समाज के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे,