सफाई कामगार को बिदाई

 सफाई कामगार को बिदाई

रिसाली /नगर पालिक निगम रिसाली के सफाई कामगार भरत लाल चंदेल 62 वर्ष को सेवानिवृत होने पर गुरुवार को बिदाई दी गई। उसे भेट में उपहार दिया गया। वही शाल श्रीफल से सम्मानित भी किया गया।बिदाई समारोह के मुख्य अतिथि सामान्य प्रशासन विभाग प्रभारी चंद्रभान ठाकुर ने कहा कि भरत लाल आज एक दायित्व से मुक्त होकर अन्य दायित्व से जुड़े रहेंगे। सेवानिवृत एक प्रक्रिया है। इसका यह आशय बिल्कुल न निकाले कि काम करना ही नही है। दुनिया में बहुत से ऐसा लोग है कि जिन्होंने अधिक उम्र होने का परवाह किए बिना समाज के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इसके अलावा कर्मचारी संघ के गोपाल सिन्हा , नालनिश मिश्रा ने भी बिदाई समारोह में अपनी बात रखी। इस अवसर पर नोडल अधिकारी रोहित साहू, कार्यपालन अभियंता एम पी देवांगन व विभाग प्रमुख और कर्मचारी उपस्थित थे। आभार प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी बृजेंद्र परिहार ने किया।