कलेक्टर ने निर्वाचन संबंधी कार्यो के प्रगति की समीक्षा की,निर्वाचन संबंधी सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को दिए आवश्यक निर्देश
दुर्ग / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पेंद्र कुमार मीणा द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारी हेतु 28 अगस्त 2023 को एनआईसी कक्ष में रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर तथा निर्वाचन से संबंधित विभिन्न कार्यों के लिए बनाये गये नोडल अधिकारियों की वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से समीक्षा बैठक ली गयी। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा विधान सभावार निर्वाचन कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गयी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अपर कलेक्टर श्री बी.के. दुबे से मिली जानकारी अनुसार बैठक में सभी रिटर्निंग ऑफिसरों को अति संवेदनशील मतदान केन्द्र के संबंध में पुलिस सेक्टर अधिकारियों तथा सेक्टर अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य संपादन के निर्देश दिये गये। बीएलओ के माध्यम से घर-घर सर्वे का कार्य तथा सर्वे किए गये मकान में मतदाता के साथ फोटोग्राफ अथवा स्टीकर चिपकाये जाने का निर्देश दिया गया। इसके लिए स्वीप नोडल अधिकारी को स्टीकर व मोनो तैयार कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। स्वीप नोडल अधिकारी के सहयोग के लिए सभी रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देशित किया गया। अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले औद्यौगिक संस्थानों से समन्वय स्थापित कर स्वीप के माध्यम से मतदाता जागरूकता तथा शत प्रतिशत मतदान हेतु लोगों को प्रेरित करने कहा गया। साथ ही दिव्यांग मतदाता, वृद्ध मतदाता तथा तृतीय लिंग के मतदाताओं का शत प्रतिशत चिन्हांकन कर उन्हें भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान सुलभ किये जाने के उपाय सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये।विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु आगामी प्रशिक्षणों के संबंध में भी चर्चा की गयी एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम समयावधि में पूर्ण किये जाने तथा प्रशिक्षणार्थियों को व्यापक प्रशिक्षण देकर निर्वाचन के हर पहलुओं से अवगत कराने कहा गया। मतदाता सूची में पंजीकृत मतदाताओं के इपिक प्रिंटिंग तथा वितरण के संबंध में जानकारी ली गयी। बीएलओ अवार्ड के लिए बीएलओ की सक्सेस स्टोरी उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। निर्वाचन के दौरान प्राप्त शिकायतों का तत्काल निराकरण किये जाने हेतु पंजी का संधारण कर डेली मॉनिटरिंग हेतु निर्देशित किया गया। पंजीकृत मतदाताओं के इपिक वितरण के संबंध में डाक विभाग के साथ बैठक आयोजित की जानी है। आगामी समय सीमा बैठक में सभी रिटर्निंग अधिकारियों को निर्वाचन से संबंधित समस्त प्रगति रिपोर्ट के साथ उपस्थित होने कहा गया है।