राज्य सरकार द्वारा चिन्हाकित विशेष पिछड़ी पण्डो जनजाति हेतु निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर हुआ आयोजित,80 बच्चों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

 राज्य सरकार द्वारा चिन्हाकित विशेष पिछड़ी पण्डो जनजाति हेतु निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर हुआ आयोजित,80 बच्चों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

गौरेला पेंड्रा मरवाही /हमारे छत्तीसगढ़ में आज भी पण्डो जनजाति के जो बहुत जंगलों में रहते हैं संसाधनों की कमी होने की वजह से अभाव की जिंदगी जीने को मजबूर है। एक पल खुशी के नाम मुस्कान अभियान के तहत आज दिनांक 28 अगस्त 2023 को सोनांचल एकेडमी पेंड्रा और विश्व धर्म जन कल्याण सेवा समिति के द्वारा पंडो बस्ती बगईहा सेमरदर्री में पंडो जनजाति के लगभग 80 बच्चों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया सोनांचल एकेडमी परिवार की ओर जनजाति महिलाओं एवं बच्चों में खुशियां लाने के लिए 25 साड़ी,25 लड़कों का कपड़ा ,25 लड़कियों का कपड़ा,220 राखी लगभग,50 डिब्बा मिठाई एवं अन्य जरूरत की वस्तुएं भी भी समिति द्वारा दी गई है।साथ ही साथ वृक्षारोपण कर हरियाली का संदेश दिया गया। बच्चों को स्कूल आने के लिए भी प्रेरित किया गया।संपूर्ण कार्यक्रम में सोनांचल अकादमी के संचालक एवं जनजातीय सामाजिक कार्यकर्ता जनार्दन श्रीवास, रक्त मित्र चंद्रकांत साहू द्वारा किया गया जिला चिकित्सक डॉक्टर भरत भूषण त्रिपाठी शिशु रोग विशेषज्ञ जिला चिकित्सालय जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही,वंदना नेताम स्टाफ नर्स प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरदर्री,दोहन सिंह श्याम,राम सिंह एवं ग्राम पंचायत पूर्व सरपंच भानु प्रताप एवं शिक्षक रुद्र प्रताप राणा की उपस्तिथि में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में जनार्दन श्रीवास संदेश दिया की स्थिति कैसे भी हो बच्चों को अनिवार्य रूप से स्कूल भेजें.क्योंकि शिक्षा से ही समाज में परिवर्तन लाया जा सकता है. शिक्षा ग्रहणकरके बड़े-बड़े पदों पर जाकर समाज को गौरवान्वित कर सकते हैं. उन्होंने स्कूल के शिक्षक एवं समाज के लोगों को आशा दिलाया कि बच्चों को जो भी आवश्यकता है शिक्षा संबंधित वह समाज से सहयोग लेकर उन्हें पूरा करने की प्रयास करेंगे.बिलासपुर से आए समाजसेवी चंद्रकांत साहू जी ने भी आश्वासन दिलाया कि दिया था संभव में बच्चों की ज़रूरतें की चीजों को उपलब्ध कराने की कोशिश करूंगा. इस कार्यक्रम में सोनांचल अकादमी के छात्र एवं ग्राम के नागरिक उपस्थित थे