रीपा की तर्ज पर ऊपा के स्थापना हेतु उद्यमियों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31अगस्त 2023 तक,महापौर एवं आयुक्त ने जल्द आवेदन करने उद्यमियों से की अपील

 रीपा की तर्ज पर ऊपा के स्थापना हेतु उद्यमियों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31अगस्त 2023 तक,महापौर एवं आयुक्त ने जल्द आवेदन करने उद्यमियों से की अपील

दुर्ग/ राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना महात्मा गांधी इंडस्ट्रियल पार्क योजना के अंतर्गत नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत महात्मा गांधी औद्योगिक पार्क क्षेत्र (उपा)रीपा की तर्ज पर विकसित करने के लिए पोटिया कला वार्ड 54 के ट्रैचिंग ग्राउंड में खसरा नंबर 227/5 को चिन्हित किया गया है।जिसमे रकबा 2.428 है इतने कुल रकबे पर उपा केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा,।ऊपा के अंतर्गत लघु एवं मध्यम स्तर के उद्योग के लिए निश्चित आकार की भूमि उपलब्ध कराया जाएगा।दिनाँक 21 अगस्त 2023 को रुचि की अभिव्यक्ति द्वारा इच्छुक उद्यमियों से नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा आवेदन जमा किया जा रहा है।जिसका अंतिम तिथि 31अगस्त 2023 तक है। ऊपा के अंतर्गत छोटे एवं मध्यम स्तर के उद्योगो के लिए भूमि उपलब्ध कराने का कार्य नगर निगम द्वारा किया जाएगा।छोटे एवं मध्यम स्तर के उद्योगों की स्थापना होने से लोगो को रोजगार के अवसर मिलेंगे तथा स्थानीय स्तर पर उत्पादित वस्तु स्थानीय बाजार में कम कीमत पर मिलेगी।महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त लोकेश चन्द्राकर द्वारा जल्द आवेदन करने उद्यमियों से अपील की है।इसके पूर्व दो बार रूची की अभिव्यक्ति के माध्यम से लोगो को उद्यम लगाने हेतु आवेदन प्राप्त करने विज्ञापन प्रकाशित कराया गया।जिसमे 8 आवेदन प्राप्त हुआ है।