वर्ष 2023-24 में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के कक्षा 6वीं में प्रवेश,28 अगस्त से 6 सितम्बर तक
दुर्ग / भारत सरकार जनजातीय कार्य मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा गठित राष्ट्रीय छात्र शिक्षा समिति (एनईएसटीएस) के दिशा निर्देशों के अनुसार छ.ग. शासन द्वारा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय संचालित हो रहे है। एनईएसटीएस द्वारा वर्ष 2023-24 के निर्देशों के अनुरूप कक्षा 6वीं में प्राक्चयन परीक्षा के परिणाम के आधार पर राज्य स्तरीय मेरिट तैयार कर प्रवेश की प्रक्रिया की जा रही थी। एलडब्ल्यूई जिलों में विद्यार्थियों के प्रवेश परीक्षा में पर्याप्त प्रतिनिधित्व न होने से भारत सरकार जनजातीय कार्य मंत्रालय, नई दिल्ली के पत्र दिनांक 16 अगस्त 2023 को जिला स्तर पर मेरिट सूची तैयार कर प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ करने की अनुमति प्रदान की गई है।भारत सरकार के नवीन दिशा निर्देश अनुसार जिला स्तरीय मेरिट सूची तैयार करने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। जिलों में प्रवेश प्रक्रिया हेतु मेरिट सूची प्रदान की जायेगी तथा विद्यालयों में 28 अगस्त 2023 से 06 सितंबर 2023 तक प्रवेश प्रक्रिया होगी। प्रवेश सूचनानियमावली वर्ष 2023-24 में वांछित अभिलेख के साथ विद्यालय में उपस्थित होना होगा। वांछित अभिलेखों के अभाव में प्रवेश प्रदान नहीं किया जाएगा।