युवा वर्ग के लिए अभिशाप साबित हुई है भूपेश सरकार – मिथलेश कुमार,पूरे देश में छत्तीसगढ़ पीएससी की प्रतिष्ठा को आघात पहुंचाया है भूपेश सरकार ने- जितेन्द्र वर्मा
दुर्ग / जिला भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा के निर्देश पर बाइक रैली का आयोजन विधायक मिथलेश कुमार की विशेष उपस्थिति और जीत हेमचंद यादव के नेतृत्व में किया गया, जिसमें भाजयुमो कार्यकर्ता मोटरसाइकिल रैली के रूप में जिला भाजपा कार्यालय से निकलकर शनिचरी बाजार, गांधी चौक, मोती कॉम्प्लेक्स, इंदिरा मार्केट, मान होटल, फरिश्ता कॉम्प्लेक्स, बस स्टैंड, हिंदी भवन होते हुए सरदार पटेल चौक में पहुंचकर सरदार पटेल जी की प्रतिमा में माल्यार्पण किया।इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित प्रवासी विधायक मिथिलेश कुमार ने कहा कि उन्होंने अपने संक्षिप्त प्रवास के दौरान समाज के विभिन्न वर्गों से मुलाकात करके वर्तमान कांग्रेस सरकार के कामकाज पर चर्चा की, जिसमें यही बात सामने आई कि आज तक के इतिहास की सबसे भ्रष्ट सरकार वर्तमान में छत्तीसगढ़ में शासन कर रही है। इस सरकार के भ्रष्टाचार ने समाज के हर वर्ग को प्रभावित किया है। विशेष रूप से युवा वर्ग के लिए यह सरकार एक अभिशाप साबित हुई है। नौकरी देने के झूठे आंकड़े बात कर युवाओं को गुमराह किया जाता है, बेरोजगारी भत्ता देने का वादा करके साढ़े 4 साल बाद नियम और शर्तें लगाकर गिने चुने लोगों को बेरोजगारी भत्ता दिया जाता है। इस सरकार के हर काम में छलावा है।जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने कहा कि पीएससी में कांग्रेस सरकार से जुड़े हुए नेताओं और अधिकारियों के बच्चों को मेरिट सूची में लाकर युवा वर्ग के साथ अन्याय करने का दुष्कर्म भूपेश सरकार ने किया है। पूरे देश में छत्तीसगढ़ पीएससी की प्रतिष्ठा को आघात पहुंचा है, भूपेश बघेल सरकार ने युवाओं के साथ छल किया है।भाजयुमो जिला अध्यक्ष जीत हेमचंद यादव ने कहा कि छत्तीसगढ़ का युवा अब जाग चुका है भूपेश बघेल सरकार को सबक सिखाने के लिए युवाओं ने कमर कस ली है युवाओं के आक्रोश और संगठन शक्ति से इस सरकार का खात्मा तय है।भाजयुमो ने इस रैली के माध्यम से अबकी बार भाजपा सरकार, युवा मोर्चा ने ठाना है, भ्रष्ट सरकार को हटाना है जैसे नारों से पूरे नगर में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में माहौल बनाते हुए पटेल चौक में समापन किया। जिसमें मुख्य रूप से प्रवासी विधायक मिथलेश कुमार, जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, कांतिलाल बोथरा, दिलीप साहू, निलेश अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, युवा मोर्चा अध्यक्ष जीत हेमचंद यादव, युवा मोर्चा के महामंत्री मनोज शर्मा, मुकेश सोनकर, केवल देवांगन, जितेंद्र साहू, सानिध्य चन्द्राकर, रितेश शर्मा, गोपू पटेल, उल्लेख साहू, राजा बैरागी, हर्ष चन्देल, नितेश जैन, प्रशांत अग्रवाल, बालकृष्णा यादव, हेमंत गोयल, हार्दिक रोहन मोटवानी, अभिजीत शर्मा, उमंग ताम्रकार, राहुल साहू, नवीन साहू, दिलीप, भूपेंद्र साहू, विकास पुरोहित, वामन शर्मा, मयंक प्रसाद, खिलेन्द्र साहू, मयंक शर्मा, विशाल शर्मा, अतुल पहाड़े, राहुल राजपूत, बंटी राजपूत, डोमेन्द्र साहू, गौतम साहू, अविनाश राजपूत, राजेश्वर शर्मा, यश कसेर, यश वर्मा, सिद्धान्त ताम्रकार, अर्चित कसेर, चमन यदुवंशी, प्रदीप सिन्हा, नीरज धर्मकार, धनंजय सिंह, युवराज शर्मा, शंकर अधिकारी, राहुल सोनकर, ज्वाला मरकाम, मनोज सोनी, ऋषि यादव, विक्रम आदित्य, सिद्धांत ताम्रकार, हर्ष ताम्रकार, नितिन धर्मकार, निलेश यादव, सुरेश प्रमोद नामदेव, राजा राजपूत, अतुल ताम्रकार, वरूण जैन, सोमिल, प्रज्वल सिंह, संस्कार अग्रवाल, अभिषेक देवांगन सहित बड़ी संख्या में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता शामिल हुए।