जिला अध्यक्ष उत्तम वासुदेव पदभार के साथ बैठकों का दौर जारी उत्तम वासुदेव ले रहे रहे ज़िला कार्यालय में लगातार बैठक
गौरेला पेन्ड्रा मरवाही /ज़िला कांग्रेस कमेटी ज़िला गौरेला पेंड्रा मरवानी के नवनियुक्त अध्यक्ष उत्तम वासुदेव ने अपनी नियुक्ति के पश्चात हुए ऐतिहासिक स्वागत कार्यक्रम के पश्चात अब लगातार बैठक ले कर कांग्रेस तथा कांग्रेस के अनुषंगिक संगठन मोर्चा प्रकोष्ठ तथा फ्रंटल ऑर्गेनाइज़ेशन के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने का काम चालू कर दिये है इसी कड़ी में आज ज़िला कांग्रेस कार्यालय में इंटक जिला प्रकोष्ठ पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ अल्पसंख्यक किसान कांग्रेस अनुसूचित जाति एससी प्रकोष्ठ अनुसूचित जनजाति एसटी प्रकोष्ठ झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ संगठित कामगार प्रकोष्ठ विधि प्रकोष्ठ व्यापार प्रकोष्ठ आईटी सेल सोशल मीडिया के कार्यकर्ताओं के अलावा सभी के ज़िला अध्यक्ष उपस्थित थे आज कि बैठक में ज़िलाअध्यक्ष ने सभी को अपनी छूटी हुई कार्यकारिणी को बनाने जिनका नहीं बना उन्हें अपनी नई कार्य कारिणी बनाने के निर्देश के साथ यूथ कांग्रेस के अभियान भूपेश है तो भरोसा है ‘हितग्राही कार्ड अभियान ‘के माध्यम से घर घर तक पहुँच कर लोगो को भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार की योजनाओं से सभी को अवगत कराने तथा उन्हें मिलने वाले लाभ के बारे में अवगत कराने का सभी को लक्ष्य प्रदान किया आज की बैठक में प्रमुख रूप से मरवाही विधायक के के ध्रुव जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी उत्तम वासुदेव एलडीएम मरवाही दीपक श्रीवास गुलाब अग्रवाल रमेश साहू मनीष केशरी गेंदलाल सोनवानी इदरिस अंसारी पप्पू नरवरिया विवेक पोर्ते सूफ़ियान अंसारी अर्पित राय शिवा राठौर निलेश गुर्जर शिरीष दुबे सहित ज़िला कांग्रेस के कार्यकर्ता के अलावा पंकज तिवारी अजीत श्याम, तुषार शंकर मरवी ,अमन शर्मा ,संतोष ठाकुर, अनुज तम्राकर चन्द्रभान मलैया सीबू दुबे उपस्थित थे मंच का संचालन ज़िला संगठन महामंत्री पुष्पराज सिंह ने किया।उक्त जानकारी ज़िला मीडिया प्रभारी घनश्याम ठाकुर के द्वारा जारी की गई ।