मरवाही के नेचर कैम्प में जिला प्रशासन का रेड क्रॉस का कार्यक्रम संपन्न
गौरेला पेन्ड्रा मरवाही /जिला प्रशासन और रेड क्रॉस द्वारा गगनई नेचर पार्क में नवगठित पर्यटन समिति के सदस्यों के लिएएकदिवसीय प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण ब्लॉक के चिकित्सा अधिकारियो डॉ.ए. आई. मिंज़, डॉ. अभिमन्यु सिंह एवं डॉ. हर्षवर्धन मेहर के द्वारा दिया गया, जिसमे प्राथमिक चिकित्सा के बुनियादी कौशल और तकनीकों का प्रदर्शन किया तथा पार्क में होने वाली सामान्य चोटों और आपातकालीन स्थितियों से निपटने के सही तरीको से समिति को अवगत कराया गया, और साथ ही मरवाही बी.एम.ओ. डॉ. हर्षवर्धन मेहर के द्वारा फस्ट ऐड मेडिकल इमरजेंसी किट समिति के सदस्यों को प्रदान किया गया