डेंगू रोकथाम को लेकर फील्ड के स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक
भिलाई-३/ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 में डेंगू रोकथाम को लेकर फील्ड के स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक लेकर सतत निगरानी और जांच करने निर्देश दिए गए। उल्लेखनीय है कि एक एक एरिया की समीक्षा की गई है शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम चरोदा भिलाई 3 के बीई टीओ व स्वास्थ्य सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने बताया कि बजरंग पारा भिलाई 3 एंव पदुमनगर भिलाई 3 में एन एस 1 डेंगू पाज़िटिव केसेस मिले हैं हालांकि भिलाई 3 एंव चरोदा एरिया में निगम अपनी सफाई अभियान चलाकर जागरूक कर रहा है वहीं स्वास्थ्य विभाग पारा मोहल्ले में स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर बुखार पीड़ित की वहीं रैपिड कीट से डेंगू जांच कर रोकथाम में प्रबल कदम उठा रहा है बीए मओ डॉ आशीष शर्मा ने बताया कि फील्ड स्टाफ के नर्सिंग संवर्ग को शनिवार को डेंगू जांच का डेमू प्रशिक्षण दिया गया और उन्हें जमीन स्तर पर डेंगू के रोकथाम के लिए कार्य योजना बनाकर कार्य करने प्रशिक्षण दिया गया है। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष शर्मा ने बताया कि हमारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 की लैब टैक्नीशियन व स्टाफ पूरे जिले में तकनीकी दृषकोण से अव्वल है आई एच आई भारत सरकार के पोर्टल जो प्रतिदिन एरिया अनुसार सूचकांक रिपोर्ट जांच व परिणाम के आधार पर तय करता है उसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 प्रदेश में प्रथम स्थान पर है लैब टैक्नीशियन आलिया खातून व लैब सहायक भास्कर प्रत्येक मरीजों की लैबोरेटरी जांच गंभीरतापूर्वक करते हैं हमारी योजना है कि भिलाई 3 में डेंगू का प्रसारण ज़मीन स्तर पर रोकथाम हो प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ भुनेश्वर कठौतिया ने बताया कि इसके लिए ओ पी डी के प्रत्येक बुखार पीड़ित की मलेरिया और डेंगू जांच अनिवार्य कर दिया है प्रायवेट लैब के जांच मरीजों को हमारे यहां लाइन लिस्टिंग कर एरिया में निगम के साथ मिलकर साफ सफाई, कूलरों का पानी बदलने टैमीफास दवा का वितरण करते हैं। कार्यक्रम में सीनियर कंसल्टेंट एल एच व्ही आर विश्वास ए दत्ता जे डी मानिकपुरी सीटी प्रोग्राम मैनेजर विवेक मिंज शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम चरोदा उपस्थित रहे