सरपंच संघ के अध्यक्ष गजरूप सिंह सलाम ने मरवाही विधायक के लिए दावेदारी पेश किये, समर्थकों में हर्ष व्याप्त

 सरपंच संघ के अध्यक्ष गजरूप सिंह सलाम ने मरवाही विधायक के लिए दावेदारी पेश किये, समर्थकों में हर्ष व्याप्त

गौरेला पेन्ड्रा मरवाही / मिशन 2023के सत्ता को साधने के लिए सभी राजनीतिक दलों के द्वारा एक स्वर में एक होकर रणनीति शुरू कर दिये है,भाजपा ने अपने पहले विधानसभा प्रत्याशी के सूची जारी करने के बाद राजनीति गलियारों में माहौल बहुत गर्म हो गया है,वही छत्तीसगढ़ की चर्चित और ऐतिहासिक विधानसभा सीट मरवाही को लेकर भी आदिवासी अंचल मरवाही के स्थानीय आदिवासी कांग्रेस और भाजपा नेताओं और जनप्रतिनिधियों में भी मरवाही विधानसभा के सीट को लेकर गर्मजोशी दिखाई दे रहा है,इसी को मद्देनजर नजर रखते हुए आदिवासी अंचल के कांग्रेसी नेता और सरपंच संघ के अध्यक्ष गजरूप सिंह सलाम ने भी मरवाही विधानसभा के लिए अपना दावेदारी पेश की जहां मरवाही क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायत के सरपंच उपस्थित रहे जिसमें प्रमुख रूप गजरूप सिंह सलाम,दया वाकरे, विशाल उरेती,चैनसिह सरोता, अश्विनी ओट्टी, इतवार सिंह,जवाहर,सिंह,पूरन सिंह, इतवार सिंह,सहित सैकड़ों आदिवासी कार्यकर्ता उपस्थित रहे,वही सरपंच संघ मरवाही के अध्यक्ष गजरूप सिंह सलाम के मरवाही विधानसभा के दावेदारी पेश करने के बाद राजनीतिक गलियारों में गजरूप सिंह सलाम के समर्थको में हर्ष व्याप्त है, अब देखना यह होगा कि छत्तीसगढ़ के चर्चित और ऐतिहासिक विधानसभा मिशन 2023का ताज किसके सर होता है यह देखना सुनिश्चित होगा