108 शिव महारुद्राभिषेक 20 अगस्त को

 108 शिव महारुद्राभिषेक 20 अगस्त को

भिलाई/ 108 शिव महारुद्राभिषेक का आयोजन श्री सकल गुजराती समाज जिला दुर्ग द्वारा 20 अगस्त को किया गया है। अग्रसेन भवन सेक्टर 6 में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 9:00 विशाल शोभायात्रा के साथ होगा। सुबह 10:30 बजे से महाअभिषेक का कार्यक्रम शुरू होगा। महाप्रसाद का वितरण दोपहर 1:00 से किया जाएगा। आयोजन समिति के गिरीश सांवरिया एवं प्रकाश लोहाना ने बताया कि अभिषेक कार्यक्रम पंडित प्रकाश भाई जोशी (जानी महाराज) के द्वारा कराया जाएगा। समाज एवं मानव कल्याण की दृष्टि से आयोजित इस कार्यक्रम की पूरी तैयारी कर ली गई है। आयोजन समिति में गिरीश सांवरिया, प्रकाश लोहाना, राजेश राजा, संजय नथवाणी, अनिल पटेल, हरीश गोहिल, दीपक चावड़ा, आकाश कोटक एवं मनीष सोनी शामिल हैं।