25 हजार रूपए की सहायता राशि दान
दुर्ग / ए.वी. राव, सेवा निवृत्त प्रोफेसर, निवासी नेहरू नगर, भिलाई द्वारा इस वर्ष सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के लिये एकत्र किये जा रहे राशि में 25 हजार रूपए दान कर सेना का मान बढ़ाया है। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ग्रुप कैप्टन ब्रिजेश कुमार शर्मा ने बताया कि राव द्वारा विगत कई वर्षाे से यह राशि शहीद सैनिकों, सैन्य विधवाओं और भूतपूर्व सैनिकों के लिये दान किया जा रहा है। आज समाज के कई वर्ग के लोंग भारतीय सेना को मदद करने के लिये आगे आ रहे है। यह हमारे देश के लिये तथा सैनिक परिवार के लिये अत्यंत सम्मान जनक बात है। इस प्रकार की सहायता हमारे सैनिक समुदाय के मनोबल को बढ़ाने वाला है, जो देश की रक्षा में चौबीसो घंटे तैनात रहकर मातृ-भूमि की सेवा कर रहे हैं।ब्रिगेडियर विवेक शर्मा (से.नि.), संचालक सैनिक कल्याण छत्तीसगढ़ के मार्ग-दर्शन में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी दुर्ग तथा उनके स्टाफ के द्वारा यह राशि प्राप्त की गई।