विधायक एवं महापौर द्वारा स्वच्छता दीदीयों का मानदेय राशि मे बढोतरी को लेकर मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त
खुले चहेरे स्वच्छता दीदियों के मानदेय में 20 प्रतिशत वृद्धि पर विधायक व महापौर ने स्वच्छता दीदीयों को पुष्पगुच्छ देकर मिठाई खिलाकर दी बधाई
दुर्ग/ नगर पालिक निगम।स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में समारोह का आयोजन किया गया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा अनेको सौगात देते हुए 15 महत्वपूर्ण घोषणाएँ की,जिसमे घोषणा क्रमांक 11वे नबर पर स्वच्छ्ता दीदियों का मानदेय राशि मे बढ़ोतरी की,आज विधायक अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल ने निगम क्षेत्र के समस्त 582 स्वच्छता दीदियों को पुष्पगुच्छ व मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर विधायक व महापौर ने कहा कि मुख्यमंत्री हमेशा कर्मचारियो के हित मे लगातार बेहतर कार्य कर रहें है।उन्होंने कहा कि शहरी स्वच्छता दीदियों के उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुए उनके मानदेय में भी 20 प्रतिशत वृध्दि की घोषण की इसके लिए विधायक व महापौर ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया।विधायक अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि शहरी आजीविका के क्षेत्र में कार्यरत सामुदायिक संगठनों को भी उपहार उनके मानदेय में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। वर्तमान में स्वच्छता दीदियों को प्रति माह रू 6000 मिलता है 20% ,की वृद्धि होने पर 7200 रू प्रति माह मिलेगा ,सभी 582 स्वच्छता दीदियों द्वारा निगम परिसर महापौर कक्ष में पहुँचकरविधायक व महापौर से मुलाकात कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा मानदेय में 20 प्रतिशत वृद्धि होने पर खुशी जाहिर करते हुए आभार व्यक्त किया है।विधायक अरुण वोरा ने कहा कि स्वच्छता दीदियों के कारण ही शहर में साफ सफाई रहती है,आप लोगो के कारण शहर में लगातर देश मे स्वच्छतम राज्य होने का गौरव हासिल किया है।इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग प्रभारी हमीद खोखर,भोला महोविया, एल्डरमेन राजेश शर्मा,स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली के अलावा आदि मौजूद रहें।विधायक अरुण वोरा ने कहा कि कार्य तो सभी लोग करते है लेकिन जो पूरी लगन व ईमानदारी से अच्छा कार्य करते है, उनका सम्मान किया जा रहा है,जिनका सम्मान नहीं हो रहा है वे भी लगन से अच्छा कार्य करे ताकि आगे उनका भी सम्मान हो और हमारे शहर की हमेशा प्रशंसा हो।महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि स्वच्छ्ता दीदियों के कार्य की जमकर तारीफ की उनसे ही दुर्ग शहर स्वच्छ शहर के स्वच्छ्ता के नक्शे पर दुर्ग को पूरे देश मे उच्च स्थान दिलाने वाली स्वच्छ्ता दीदी धूप,बारिश हो या फिर कड़ाके की ठंड,में स्वच्छता दीदियों के कभी नहीं रूकते पैर निरंतर कड़ी मेहनत से घर-घर कचरा कलेक्शन कर शहर का नाम पूरे देश में रोशन कर रहीं स्वच्छता दीदियां आज महिला सशक्तिकरण की मजबूत पहचान बन चुकीं हैं।इनके काम को हर कोई करता है तारीफ,शहर को ये मुकाम हासिल करने में इन्हीं महिलाओं का हाथ है जो निरंतर कर्तव्य पथ पर अग्रसर हैं। इन्हें शहर के लोग आज स्वच्छता दीदियों के नाम से जानते है।