पीस ऑडीटोरियम में वीर शहीदों को राजयोग द्वारा शुभ संकल्पों की श्रद्धांजली देकर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

 पीस ऑडीटोरियम में वीर शहीदों को राजयोग द्वारा शुभ संकल्पों की श्रद्धांजली देकर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

भिलाई / शिव भगवानुवाच: “भारत जैसा पवित्र देश कोई होता नहीं,इस भाव को स्पष्ट करते हुए भिलाई सेवाकेंद्रो की निदेशिका ब्रह्माकुमारी आशा बहन जी ने सेक्टर 7 स्थित पीस ऑडिटोरियम में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कहा कि यह भारत है जो स्वर्ग था! जहाँ 2500 वर्ष कोई लड़ाई नहीं हुई थी। यही भारत सोने की चिड़िया हुआ करता था। तो ऐसी दुनिया अब हमें पुनः बनानी ही है।इन प्रेरणादाई आशीर्वचनों के पश्चात् भारत के लिए शहीद हुएमहानात्माओं को 2 मिनट राजयोग द्वारा सारी सभा ने अपने शुभ संकल्पों की श्रद्धांजली देकरब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा ध्वजारोहण कर स्वतंत्रतादिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस अवसर पर डिवाइन ग्रुप के बच्चों द्वारा देशभक्ति गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुतिदेकर सभी में देशभक्ति की ऊर्जा का संचार किया।