12 अगस्त को रक्तदान शिविर आयोजित किया गया

 12 अगस्त को रक्तदान शिविर आयोजित किया गया

दुर्ग / कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा, सीएमएचओ दुर्ग डॉक्टर जे पी मेश्राम, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर ए के साहू के निर्देशानुसार जिला चिकित्सालय दुर्ग में रक्त की व रक्त अव्ययो (पैक्ड सेल, प्लेटलेट्स, प्लाज्मा) की निरंतरता बनाए रखने हेतु दुर्ग जिला रक्त केंद्र के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन लगातार किया जा रहा है इसी कड़ी में विगत 12 अगस्त 2023 को आईसी आईसीआई फाउंडेशन लाइवलीहुड कॉलेज सेक्टर 6 के द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था | जिसमें लाइवलीहुड कॉलेज के स्किल्स ट्रेनी छात्र छात्राओं ने अपना बहुमूल्य रक्त दुर्ग जिला रक्त केंद्र को दान किया | जिसमे जिला चिकित्सालय दुर्ग को 151 यूनिट बहुमुल्य रक्त प्राप्त हुआ।यह कैंप नोडल अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार अग्रवाल एवं प्रभारी अधिकारी डॉ नेहा बाफना के मार्गदर्शन में लगाया गया था| उपरोक्त कैंप में निम्नलिखित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे रक्तकोष अधिकारी डॉक्टर नेहा, बाफना इंटर्न डाक्टर प्रियंका साहू, संजना यादव, लैब टेक्नीशियन रूपेश सरपे, महेन्द्र चंद्राकर, तीरथ, अमन, अमित, काउन्सलर टीएस एंथोनी ,स्टाफ नर्स तरुणा रावत ,लैब असिस्टेंट कौशल व नर्सिंग प्रशिक्षणार्थी आदि कैंप में उपस्थित थे। आईसीआईसीआई फाउंडेशन के श्री अहमद नासिर, तपन मिस्त्री वा अन्य सम्माननीय सदस्यों की गरिमामय उपस्थिति से कैंप का सफलतापूर्वक संपादन किया गया । इसके लिए नोडल अधिकारी दुर्ग जिला रक्त केंद्र डाक्टर प्रवीण अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया । नोडल अधिकारी ने बताया कि अगला रक्तदान शिविर 19 अगस्त 23 को अथर्व कॉलेज धनोरा में रखा गया है।