स्वतंत्रता दिवस तैयारियां अंतिम रिहर्सल की गई,ऐ.डी.एम. एक्का ने निभाई मुख्य अतिथि की भूमिका,ध्वजारोहण कर परेड का किया निरीक्षण
दुर्ग / जिला मुख्यालय दुर्ग में 15 अगस्त स्वत्रंता दिवस नगर की गरिमा के अनुरूप हर्सोल्लास के साथ मनाया जायेगा। आयोजन स्थल पुलिस ग्राउंड में आज तैयारियों की अंतिम रिहर्सल की गई। ऐ डी एम अरविंद एक्का ने मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई ।उन्होंने स्वत्रंता दिवस मुख्य समारोह स्थल पुलिस ग्राउंड में प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण कर उपस्थित जनों का अभिवादन किया। पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा भी साथ मौजूद थे। ध्वजारोहण पश्चात परेड की टुकड़ियों द्वारा जन गण मन की धुन पर हर्ष फायर व राष्ट्रपति के जय जयकार किया गया। प्लाटून कमांडरों के नेतृत्व में परेड की टुकड़ियां मंच के सामने से गुजरते हुए मुख्य अतिथि को सलामी दी। रिहर्सल के दौरान नगर के विभिन्न स्कूलो के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी । इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ अश्वनी देवांगन, अपर कलेक्टर गोकुल रावटे, सयुक्त कलेक्टर हरवंश सिंह मिरी ,एस डी एम मुकेश रावटे व जागेश्वर कौशल ,जिला शिक्षा अधिकारी अभय जायसवाल सहित पुलिस विभाग एवं अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।