अमृत महोत्सव:मेरी माटी मेरा देश के तहत स्व सहायता समूहों द्वारा शहर के विभिन्न वार्डों में निकाली तिरंगा रैली

 अमृत महोत्सव:मेरी माटी मेरा देश के तहत स्व सहायता समूहों द्वारा शहर के विभिन्न वार्डों में निकाली तिरंगा रैली

दुर्ग / नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत शहर के वार्डो में तिरंगा यात्रा निकाली गई!शहर में देश भक्ति की अलख जगाने दीनदयाल अंत्योदय योजना – राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित विभिन्न स्व सहायता समूहों द्वारा शहर के अलग -अलग वार्डों में आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत मेरी माटी – मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके तहत शहर के कई वार्डों में स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा हाथो में तिरंगा लेकर मेरी माटी- मेरा देश के नारे लगाते हुए रैलियां निकाली गईं। रैली में स्व सहायता समूह की महिलाओं के साथ वार्ड की अन्य महिलाओं व बच्चों ने भी भाग लिया। डे- एन यू एल एम दुर्ग टीम से मिशन प्रबंधक तथा सभी सामुदायिक संगठक रैलियों में उपस्थित रहे।