शहर के 30 स्थानों पर बैडमिंटन कोर्ट का होगा निमार्ण, डेंगू को लेकर महापौर व आयुक्त ने एलर्ट रहने की कही बात
महात्मा गांधी अर्बन इंडस्ट्रीयल पार्क UIPA पोटिया में जल्द होगा निर्माण:
दुर्ग/ नगर पालिक निगम में आज डाटा सेंटर सभागार में मेयर इन काउंसिल की बैठक महापौर धीरज बाकलीवाल की अध्यक्षता व आयुक्त लोकेश चंद्राकर एवं एमआईसी सदस्यों और अधिकारियों की उपस्थिति में की गई। बैठक में 25 एजेंडों पर बारी-बारी चर्चा की गई। सभी विषयों पर विचार विमर्श कर एजेंडावार निर्णय लिया गया। इस दौरान एमआईसी सदस्य अब्दुल गनी, संजय कोहले, ऋषभ जैन, दीपक साहू,भोला महोविया,हमीद खोखर,सत्यवती वर्मा,जमुना साहू, शंकर ठाकुर, मनदीप सिंह भाटिया, उपायुक्त मोहेंद्र साहू, कार्यपालन अभियंता आरके पांडेय, गिरीश दीवान, आरके बोरकर, संजय ठाकुर, जावेद अली, पंकज चंद्रवंशी, थानसिंह यादव, शुभम गोइर, मुन्ना यादव, ऋतु बघेल आदि मौजूद रहे। बैठक में विशेष रूप से महात्मा गांधी अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क युआईपीए UIPA अंतर्गत स्वीकृत डीपीआर की पुनरीक्षित स्थल की स्वीकृति की गई।पुलगांव में भूमि की अनुपलब्धता है।इस कारण संशोधित स्थल पोटिया वार्ड क्रमांक 54 में मुहर लगाया गया।विधायक अरुण वोरा द्वारा पत्र 22 जून प्राप्त है,जिंसमे उनके द्वारा मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप निगम शहर क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर 30 बैडमिंटन कोर्ट बनाए जाने के लिए मोहर लगाई। इसके अलावा ठगड़ा बांध के पास पूर्व में जारी कार्यादेश 03.01.2017 स्थल परिवर्तन कर ठेकेदार की सहमति पत्र दिनांक 23.10.2020 अनुसार नवीन स्थल का कार्यादेश 26.10.2020 के आधार पर वार्ड 53 में 132 यूनिट आवास के पास 10 सीटर शौचालय का निर्माण एवं 30 वर्ष तक संचालन संधारण कार्य किया जाना हैं। चूंकि उक्त कार्यादेश कार्यालय के पत्र कं0-912 दिनांक 18.11.2016 के रूचि की अभिव्यक्ति के आधार पर वार्ड कं0-46 के स्थान पर वार्ड कं0-53 में शौचालय बनाये जाने स्थल परिवर्तन की स्वीकृति हेतु विभाग द्वारा प्रस्ताव को पारित किया गया।वार्ड 52 बोरसी सांस्कृतिक भवन निर्माण,और अधोसंरचना मद अंतर्गत वार्ड 30 एवम 32 नूर मिर्ची लाइन में भवानी बुक डिपो से काली मंदिर रोड तक,वार्ड 1 व 33 में डामरीकरण संधारण कार्य,वार्ड 34,60 में डामरीकरण कार्य हेतु निविदा आमंत्रित किया जाना है स्पैरों साफ्टटेक प्रा०लि० को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा वर्ष 01.04.2017 से 31.03.2022 तक निगम क्षेत्र के वार्डो में डोर-टू-डोर संपत्तिकर, समेकितकर, जलकर, शिक्षा उपकर, अन्य नविधा करो की वसूली के लिए अनुबंध कर नियुक्ति किया गया था। कम्पनी द्वारा 5 वर्षो तक अनुबंध के प्रावधानों के अनुसार सफलता पूर्वक कार्य संपादित किया गया। अनुबंध कं0-03 के कंडिका 27 में उल्लेख यदि कम्पनी द्वारा सफलता पूर्वक कार्य संपादित किया जाता हैं तो 02 वर्षों के लिए दोनों पक्ष के आपसी सहमति पर कार्य वृद्धि कर सकते हैं। एम०आई०सी० के संकल्प क्रमांक-18 दिनांक 04.01.2023 द्वारा 31.03.2023 तक वृद्धि की गई एवं संकल्प क्रमांक-03 दिनांक 10.04.2023 को 31.03.2024 तक अनुबंध की वृद्धि किया गया। एम०आई०सी० के संकल्प कमांक-18 के माध्यम से नवीन निविदा की कार्यवाही हेतु आयुक्त को नियुक्त किया गया था जिसके अनुक्रम में 17.01.2023 को आयुक्त द्वारा नवीन निविदा के संबंध में सूडा कार्यालय को पत्र प्रेषित किया गया था पत्र के संदर्भ में राज्य शहरीय विकास अभिकरण द्वारा जानकारी चाही गई थी जिसके संदर्भ में पुनः पत्र कं. 09/ सूडा / 2023/2243 दिनांक 30.06.2023 को पत्र प्राप्त हुआ हैं। जिसमें नवीन निविदा के संबंध में नियम शर्ते की जानकारी चाही गई हैं।