मुख्यमंत्री का माना आभार जिला पंचायत सभापति बने  मोरध्वज साहू (मोनू) 

 मुख्यमंत्री का माना आभार जिला पंचायत सभापति बने  मोरध्वज साहू (मोनू) 

अम्लेश्वर / दुर्ग जिला पंचायत अंतर्गत जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10 उत्तर पाटन के जिला पंचायत सदस्य मोरध्वज साहू (मोनू) को जिला पंचायत दुर्ग में निर्विरोध सभापति नियुक्त किया गया है। आपको बता दें जिला पंचायत दुर्ग के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से मोनू साहू जी को सभापति नियुक्त किया गया है। साहू को सभापति के रूप में लोक निर्माण, सिंचाई विभाग एवं खनिज विभाग का दायित्व सौंपा गया है। साहू के इस नियुक्ति पर जिला पंचायत अध्यक्ष पुष्पा यादव, उपाध्यक्ष अशोक साहू, सभापति दुर्गा कमलेश नेताम सभापति योगिता चंद्राकर ने बधाई देकर शुभकामनाएं प्रेषित किया है ।वही साहू के सभापति नियुक्त होने पर क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है एवं कांग्रेस कार्य कर्ताओं में खुशी का माहौल है। युवा नेता साहू ने कहां है कि क्षेत्र की जनता एवं आशीर्वाद से आज मुझे जिला पंचायत में सभापति का दायित्व मिला है मैं इस दायित्व को निष्ठा पूर्वक निभाने का प्रयास करूंगा एवं जिम्मेदार के साथ कार्य करता रहूंगा मुझे सभापति बनाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी को हृदय से धन्यवाद कर आभार व्यक्त करता हूं।