सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम में विधायक,महापौर के साथ छात्र-छात्राओं ने किया फाइलेरिया टेबलेट का सेवन,फाइलेरिया के प्रति जागरूक रहने की अपील
दुर्ग/ फाइलेरिया मुक्ति अभियान का शुभारंभ किया गया! इस अवसर पर सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम में विधायक अरुण वोरा महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं को सुरक्षित रहने की जानकारी दी गई!शहरी स्वास्थ्य मिशन द्वारा शहर में फाइलेरिया से मुक्ति को लेकर गुरुवार को अभियान की शुरुआत की गई। इस अवसर पर जेआरडी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा फाइलेरिया मुक्त सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम में फाइलेरिया से बचाव के लिए दी गई जानकारी, दवा का किस तरह सेवन करने उपाय बताए गए।साथ ही इस अवसर पर स्कूल परिसर में मौजूद छात्र-छात्राओं को फाइलेरिया की दवा वितरण किया गया,और फाइलेरिया मुक्त अभियान के तहत शहर विधायक अरुण वोरा महापौर धीरज बाकलीवाल ने सीएमओ,डॉक्टरों,प्राचार्या और छात्र-छात्राओं के साथ किया फाइलेरिया की टेबलेट का सेवन। साथ ही स्वास्थ्य विभाग अमले द्वारा स्कूली बच्चे को फाइलेरिया से बचाव की दवा के फायदे बताकर उन्हें बीमारी से बचाव के लिए दवा सेवन करना बताया इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग ने अपनी जानकारी दी।कार्यक्रम में उपस्थित सीएमओ डॉ जेपी मेश्राम,जिला मलेरिया अधिकारी डॉ सीबीएस बंजारे,डॉ.अजय जयसवाल,प्राचार्या संगीता नायर के अलावा जिला स्वास्थ्य विभाग अमला व अन्य मौजूद रहें।फाइलेरिया अभियान से नागरिको में जगरूकता बढ़ी है,बिना किसी हिचक के दवा का सेवन कर रहें है, विधायक व महापौर द्वारा फाइलेरिया के प्रति जागरूक रहने की अपील।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अरूण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल के करकमलों से दीप प्रज्वलित कर किया गया तथा विधायक अरुण वोरा द्वारा स्वयं एम.डी.ए.की दवाई टेबलेट एल्बेंडाजॉल एवं डी.ई.सी. सेवन कर शिक्षक एवं स्कूल के बच्चों को बताया गया कि फाईलेरिया एक गंभीर बीमारी है, जिसे लोग हाथी पांव के नाम से जानते हैं। इसलिये दवा का सेवन साल में एक बार लेना अतिआवश्यक है, जिससे इस गंभीर रोग से बचा जा सकता है। समस्त लोगों को संबोधित किया कि अधिक से अधिक लोग एम.डी.ए. की दवाई का सेवन करें और दुर्ग जिला को फाईलेरिया हाथी पांव मुक्त बनावें।इस कार्यक्रम के दौरान महापौर धीरज बाकलीवाल एवं मंचस्थ समस्त अधिकारी, शिक्षकगण स्वयं दवाई टेबलेट एल्बेंडाजॉल एवं डी. ई.सी. का सेवन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं साथ ही स्कूली बच्चों को दवाई खिलायी गयी एवं मार्कर पेन से ऊंगलियों में निशान भी लगाया गया। इस प्रकार आज का जिलास्तरीय उद्घाटन कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपादित किया गया।