शहर निगम क्षेत्र में चलाया जा रहा है अभियान,सड़क पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए निगम का एक्शन पकड़े जा रहे आवारा मवेशी

 शहर निगम क्षेत्र में चलाया जा रहा है अभियान,सड़क पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए निगम का एक्शन पकड़े जा रहे आवारा मवेशी

दुर्ग/ नगर पालिक निगम सीमाक्षेत्र में सड़क पर घूमने वाले मवेशियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया गया। सड़क पर बैठने व विचरने वाले मवेशियों से अवसर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। नगर निगम के अतिक्रमण विभाग की टीम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।उल्लेखनीय है कि कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा के निर्देश पर आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने विभागीय अधिकारी को रोका छेका में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। निगम आयुक्त ने बताया कि काऊ कैचर के साथ निगम के कर्मचारियों द्वारा लगातार आवारा मवेशियों को पकड़ने की जा रही है।शहर के बोरसी स्कूल चौक,गौरवपथ सिविल लाइन रोड,केलाबाड़ी पद्मनाभपुर,मीनाक्षी नगर के अलावा मुख्यमार्गों और मोहल्ले व जीई रोड पर झूँड बनाकर बैठे मवेशियों को नगर निगम द्वारा 33 मवेशियों को पकड़कर पुलगांव व नेवई गोठान में भेजा गया है।नोडल अधिकारी अतिक्रमण दुर्गेश गुप्ता ने बताया कि मवेशियों को आवारा छोड़ने वाले पालको पर कार्रवाई की जाएगी।