नगर पालिका परिषद कुम्हारी स्थित शिव एच पी गैस एजेंसी द्वारा मनमानी,आम नागरिक को जबरदस्ती पकड़ा रही है 190 रू की गैस सिलेंडर के पाइप

 नगर पालिका परिषद कुम्हारी स्थित शिव एच पी गैस एजेंसी द्वारा मनमानी,आम नागरिक को जबरदस्ती पकड़ा रही है 190 रू की गैस सिलेंडर के पाइप

कुम्हारी / नगर पालिका परिषद कुम्हारी में स्थित शिव एचपी गैस एजेंसी द्वारा आज ग्राम परसदा वार्ड नंबर 16 में गैस वितरण करने आए जहां लोगों ने अपना गैस रिफिल कराने निर्धारित स्थान पर पहुंचे जहां गैस वितरक के द्वारा लोगों को बिना जानकारी दिए अचानक से गैस सिलेंडर का पाइप ₹190 लेने का दबाव बनाया गया। जिसका विरोध सिलेंडर रिफिल कराने आए व्यक्तियों के द्वारा किया गया उनका कहना है कि 1175 रुपया में अभी गैस सिलेंडर भरवा रहे हैं और अभी हमारे सिलेंडर में किसी प्रकार की कोई समस्या भी नहीं है और गैस एजेंसी द्वारा हमें दबाव बनाकर जबरदस्ती पाइप लेने के लिए कहां जा रहा है ऐसे में हमारे ऊपर इस तरह का बोझ डालना समझ से परे हैं। एक तो हम अभी महंगाई से तरस्त हैं ₹200 किलो में टमाटर खरीद रहे हैं और 1175 रू में गैस सिलेंडर भरा रहे हैं हम किस तरह अपने रसोई को संभाले हैं हम ही जानते हैं लेकिन शिव एचपी गैस एजेंसी कुम्हारी की इस तरह से हमें दबाव बनाकर जबरदस्ती गैस पाइपलाइन खरीदवाना उचित नहीं है।आपको बता दें एचपी गैसएजेंसी द्वारा 5 साल से लगे पुराने गैस पाइप को बदलने के लिए लोगों को कहा जा रहा है वहीं कुछ लोगों का कहना है की अभी पाइप सही है तो हम पाइप क्यों बदलें वहीं कुछ लोग समस्या होने पर नया पाइप भी लगा चुके हैं लेकिन गैस वितरक करने आए कर्मचारी के द्वारा दबाव बना कर जबरदस्ती तरीके से गैस सिलेंडर का पाइप लेने के लिए मजबूर किया जा रहा है तभी वहां उपस्थित कुछ लोगों ने उसका विरोध किया। वहीं कुछ लोगों का यह भी कहना है कि अभी तक एजेंसी के द्वारा कभी भी गैस हो उनके सामने चेक नहीं किया गया है कि कितना वजन है जैसा वजन करके आते हैं वैसा ही हम लोग रख लेते हैं कभी तो चेक करना चाहिए ताकि लोगों को संतुष्टि मिलेविरोध करने वाले में माधव ठाकुर जी, शालिक राम दुबे जी, करण साहू जी, द्रोणाचार्य साहू जी सहित अन्य लोग शामिल रहे।