नही रहे रंजीत कुमार चौधुरी
भिलाई/ दुर्ग हरि नगर निवासी एवं एचएससीएल के सेवानिवृत्त कर्मी रंजीत कुमार चौधुरी (69) का निधन बुधवार को हो गया। उनका अंतिम संस्कार राम नगर मुक्तिधाम में गुरुवार को किया गया। वे चिन्मय चौधुरी के पति, राहुल एवं तापस के पिता व चरोदा निवासी तारकनाथ चौधुरी, वरिष्ठ अधिवक्ता विकास चौधुरी के भाई थे। उनके निधन पर विभिन्न समाज के लोगों ने शोक जताया।